Type Here to Get Search Results !

आमई (बटका) और कहानी में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता अभियान

आमई (बटका) और कहानी में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता अभियान 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
लखनादौन जनपद पंचायत के अन्तर्गत आमई (बटका) में ग्राम पंचायत सचिव भरत गिरी गोस्वामी ने अपनी जागरूक टीम के साथ ग्राम पंचायत में डोर टॅू डोर प्रत्येक परिवार को समझाइस देते हुये बिना किसी प्रलोभन के निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की गयी । इसी तरह शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुये नगर कहानी के स्थानीय बीएलओ सुरेंद्र शिवहरे एवं संतोष पांडे के नेतृत्व में समस्त शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली नगर में भ्रमण कराई गई ।
कहानी नगर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न नारों एवं शिक्षकों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया । रैली के आयोजन में नगर कहानी पंचायत का भी सहयोग प्राप्त हुआ । इस जागरूकता मतदाता रैली में रोजगार सचिव शेख इकबाल प्राचार्य भरत शिवहरे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भीम सिंह गोलानी शैलेंद्र सिंह गुमास्ता मुन्नू मौसम उर्मिला शिवहरे आरती ठाकुर मंजू कुमरे केशव नामदेव एवं गांव के समस्त गणमान्य जन छात्र-छात्राओं के माध्यम से यह रैली संपन्न कराई गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.