Type Here to Get Search Results !

मतदान दल से अभद्र व्यवहार व गुणवत्ता का भोजन ने देने पर समूह निलंबित

मतदान दल से अभद्र व्यवहार व गुणवत्ता का भोजन ने देने पर समूह निलंबित

लक्ष्मी एवं अम्बे स्वसहायता समूह का अनुबंध समाप्त

सिवनी। गोंडवाना समय। 
लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दल से अभद्र व्यवहार करने व गुणवत्ता युक्त भोजन न देने  एवं अधिक राशि मांगने पर स्व-सहायता समूह को निलंबित करते हुए उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान केन्द्र क्रमांक 18 सिल्पनी, लखनादौन में मतदान दिवस 29 अप्रैल को लक्ष्मी स्वसहायता समूह सिल्पनी के संचालक छिदामीलाल युवने द्वारा मतदान दल से जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी के आदेशानुसार नियत भोजन व्यवस्था की राशि से अधिक राशि की मांग करने एवं शराब के नशे में मतदान दल के कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने की शिकायत के सत्यता पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा लक्ष्मी स्वसाहयता समूह सिल्पनी लखनादौन को आवंटित शाला  शासकीय प्राथमिक शाला सिल्पनी, शासकीय माध्यमिक शाला सिल्पनी,कन्या आश्रम शाला सिल्पनी, शासकीय प्राथमिक शाला धुविया के मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 204 एवं 205 प्राथमिक शाला विवेकानंद गंज वार्ड के औचक निरीक्षण में जय अम्बे स्व सहायता समूह सिवनी द्वारा मतदान दल एवं सुरक्षा दल से भोजन की राशि प्राप्त करने के उपरांत पर्याप्त एवं गुणवत्तायुक्त भोजन समय पर उपलब्ध न कराने पर जय अम्बे स्व सहायता समूह सिवनी को आवंटित शाला  शासकीय  प्राथमिक शाला विवेकानंद वार्ड सिवनी,   शासकीय प्राथमिक शाला कबीर वार्ड सिवनी,  शासकीय माध्यमिक शाला कबीर वार्ड सिवनी, शासकीय  प्राथमिक शाला मठ वार्ड सिवनी, शासकीय माध्यमिक शाला मठ वार्ड सिवनी के मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक करते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.