मतदाता जागरूकता अभियान को जन अभियान बनायें-कलेक्टर
कलेक्टर ने की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा
मंडला। गोंडवाना समय।स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदाता तक पहुँच बनाना आवश्यक है। प्रत्येक घर तक दस्तक देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को जन अभियान बनाने का प्रयास किया जाये। जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई इस बैठक में स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. समीर लाकरा, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल कोचर सहित अन्य अधिकारी तथा स्वीप कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
मतदान संबंधी जानकारी की जाये प्रदर्शित
कलेक्टर श्री जगदीश चंद्र जटिया ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहते हुए प्रत्येक गांव-बसाहट तक चुनाव की पाठशाला एवं चौपाल कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ मतदान में पहचान के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में भी जानकारी दी जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित मूल्य दुकान, पेट्रोल पंप, गैस दुकान, मेडिकल दुकान, बैंक सहित सार्वजनिक स्थानों पर निर्वाचन संबंधी पोस्टर लगाये जायें। लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, जल संसाधन विभाग, नगरपालिका, जनपद पंचायत सहित अन्य निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निमार्णाधीन स्थलों पर भी मतदान संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाये तथा वहां पर कार्यरत श्रमिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाये। बैठक में पावरप्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत सम्पन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।एसएमएस से 29 अप्रैल मतदान दिवस की पहुंचाये जानकारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने प्रबंधक ई-गवर्नेंस को निर्देशित किया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसएमएस सुविधा का भी बेहतर उपयोग किया जाये। विभिन्न योजनाओं के हितग्राही, किसान, स्वसहायता समूह के सदस्य सहित जितने भी मतदाताओं के मोबाईल नंबर उपलब्ध हों सभी को एसएमएस के माध्यम से मतदान दिवस एवं समय की जानकारी देते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाये।पालकों को प्रेरित करने छात्र-छात्राओं से लिखायें पत्र
पालको को पत्र लिखवाकर करवाये नैतिक मतदान की अपील बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जटिया ने सहायक आयुक्त जनजातीय विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं से पत्र लिखाकर उनके पालकों को नैतिक मतदान की अपील की जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय, महाविद्यालय सहित अन्य संस्थाआें पर निर्वाचन संबंधी प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाये।मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत
बैठक में स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. समीर लाकरा ने कहा कि स्वीप गतिविधियों की सफलता के लिए सभी विभागों के समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम जागरूकता समूहों (व्हीएजी) को नगद राशि एवं प्रमाण पत्र से पुरूस्कृत किया जायेगा। अभियान के माध्यम से जनसामान्य को निर्वाचन संबंधी जानकारी देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जाये तथा मतदान केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्रदान की जाये।