निर्वाचन साक्षरता क्लब ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सिवनी। गोंडवाना समय।जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार 4 अप्रैल को मिशन बालक उ.मा. विद्यालय सिवनी में निर्वाचन साक्षरता क्लब के बैनर तले छात्र/छात्राओ को मतदान की महत्ता एवं मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का प्रारंभ शाला की शिक्षिका मधुलिका सिंह ने छात्र छात्राओ को मतदान के प्रति जागरूक होने हेतु ज्ञानवर्धक बाते बताई तथा शाला के प्राचार्य अजय प्रभाकर ढवले एवं वरिष्ठ शिक्षिका किरण जेम्स ने छात्र छात्राओ को अपने उदबोधन में बताया कि मतदान का अधिकार 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्ति को होता है जो हमे संविधान द्वारा प्राप्त हुआ है । हम मतदान करके देश के लिये उचित प्रत्याशी का चुनाव करते है । हमे बिना किसी दबाव व लोभ लालच के मतदान करना चाहिये । इससे हमे एक योग्य एवं कुशल प्रत्याशी तथा सरकार मिलेगी। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओ को ई.व्ही.एम. मशीन एवं व्ही.व्ही.पेट मशीन का उपयोग करने की जानकारी भी प्रदान की। इस कार्यक्रम में शाला के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री सी.पी. सोलंकी, एस.डी. दीक्षित, आर.के. चैरसिया, राबिन मसीह, विनय बार्न्स, अमीन खान, लक्ष्मण पटले, गजाला खान, अनीता तिवारी, सपन सैमुएल, सादिक खान शैलेष नेथन ने छात्र/छात्राओ के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जिसमें समस्त स्टाफ षामिल हुआ रैली के उपरांत सभी छात्र/छात्राओ एवं षिक्षक षिक्षिकाओ ने मतदाता षपथ हेतु मानव श्रृंख्ला बनाकर मधुलिका सिंह द्वारा षपथ ग्रहण की।