मंडी में अव्यवस्था पर सचिव व प्रांगण प्रभारी पर गिरी गाज
उपसंचालक के दौरे के बाद मंडी बोर्ड के एमडी ने की कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।कृषि उपज मंडी सिमरिया में मंडी सचिव सुरेश कुमार परते व प्रांगण प्रभारी श्याम मालाधरे को मंडी बोर्ड के एमडी ने सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को मंडी बोर्ड भोपाल के प्रबंध संचालक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्रवाई उपसंचालक डॉक्टर आनंद मोहन शर्मा द्वारा करीब दस दिन पहले किए गए औचक दौरे के बाद हुई है। औचक दौरे में सिवनी मंडी पहुंचे आंचलिक कार्यालय जबलपुर के उपसंचालक डॉ आनंद मोहन शर्मा को कई गड़बड़ियां कृषि उपज मंडी सिमरिया में मिली थीं। पूछताछ के दौरान किसानों ने खरीदे गए माल का भुगतान व्यापारियों द्वारा विलंब से किए जाने की बात उपसंचालक को बताई थी। इसके अलावा मंडी मे केंटीन व पेयजल इत्यादि की अव्यवस्थाओं को देखते हुए उपसंचालक ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी।