बच्चे पढ़ेंगे तो होगा समाज, नगर व देश का विकास
प्राथमिक शाला बम्होड़ी में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।शासकीय प्राथमिक शाला बम्होड़ी में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया गया । इस अवसर पर ग्राम के पालकों की सहभागिता विशेष रूप से रही वहीं कक्षा पहली में प्रवेश हेतु आए हुए छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया । इसके साथ ही शाला में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शाला विकास समिति के सदस्यों के साथ मिलकर आए हुए छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा दी गई । इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा ने कहा कि छात्र हमारे देश का भविष्य है जब बच्चे पढ़ेंगे तो हमारे समाज का विकास होगा और समाज के विकास के साथ-साथ हमारे नगर का देश का विकास होगा । प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र नेताजी से पहुचें जन शिक्षक श्री मोहम्मद साबिर खान ने कहा कि छात्र समाज की रीढ़ होती है और इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इनका शाला में अध्ययन करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है । जब एक महिला पड़ती है तो पूरा एक परिवार पढ़ता है और उसी के साथ नए समाज का गठन होता है ।
खेलकूद, ड्राइंग, वाद- विवाद, कहानी के साथ होंगी प्रतियोगिता
माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती गीता मरावी ने बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से जॉय फुल लर्निंग के तहत बच्चों को खेल खेल में शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं उन्हें साला में खेलकूद ड्राइंग वाद-विवादकहानी इत्यादि प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों को पूरे अप्रैल से जून तक उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा । इस समस्त कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती रश्मि तिवारी, श्रीमती प्रगति बोरकर, श्रीमती दीपा साहू, अनुराधा सनो डीया पालक शिक्षक संघ के ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं के पालक गण उपस्थित हुए एवं समस्त छात्र-छात्राओं को रुचिकर मध्यान्ह भोजन नवीन सत्र के उपलक्ष में प्रदान किया गया ।