बिना परमिट और टैक्स पटाए मेंटेना की नहर में काम कर रहे वाहन
परिवहन विभाग क्यों दिखा रहा है मेहरबानी
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के कई गांव में मेंटेना कम्पनी नहर निर्माण का काम कर रही है जिसमें बड़ी संख्या में दूसरे स्टेट के वाहन किराये में लेकर काम कराया जा रहा है। जिसमें कई ऐसे वाहन चल रहे हैं जिनके न तो फिटनेस और परमिट के दस्तावेज मौजूद हैं और न ही टैक्स पटा रहे हैं। इसके बावजूद परिवहन विभाग का अमला आखिरकार कार्रवाई कर राजस्व वसूलने की बजाय क्योें मेहरबान है यह बड़ा सवाल है।
गुजरात,महाराष्ट्र सहित कई स्टेट के वाहन-
पेंच व्यपवर्तन योजना की नहर को तेजी से पूर्ण करने के लिए मेंटेना कम्पनी ने कई छोटे-छोटे ठेकेदारों को काम दे रखा है। जिसमें कई ठेकेदार गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के काम कर रहे हैं और उन्ही राज्यों के जेसीबी,मिक्चर मशीन,डम्पर,पोकलैंड,ड्रिल मशीन सहित पानी के टैंकर बड़ी संख्या में संचालित हो रहे हैं जिसमें सूत्रों की मानें तो कई वाहनों के पास परमिट मौजूद है और न ही टैक्स जमा किया गय है। हालांकि कुछ दिन पूर्व एक जेसीबी मशीन जब्त की गई थी लेकिन उसके बाद दूसरे वाहनों पर क्यों कार्रवाई नहीं की गई यह समझ से परे हैं। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि विश्वसनीय दलाल के हाथों से परिवहन विभाग को मोटी रकम मिल जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जा रहा है।