जैतपुरकलॉ में तिलक वंदन कर विद्यार्थियों को कराया प्रवेश
सिवनी। गोंडवाना समय।शासकीय हाईस्कूल जैतपुरकलॉ में 1 अप्रेल 2019 को प्रवेश उत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया । प्रवेश उत्सव मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. एस. बघेल, सहायक परियोजना समन्वयक श्री सी.के. बिसेन उपस्थित रहे। नव प्रवेशी बच्चो का एवं पालको का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तिलक लगा कर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
इसके साथ ही नये सत्र मे जॉयफुल लर्निग के माध्यम से शिक्षा देने एवं उपस्थित पालको ,शिक्षको एवं बच्चो से नवीन सत्र मे विधालय मे शतप्रतिशत उपस्थिति हेतु अपील की गई। इस अवसर पर संबंधित विधालय के प्राचार्य, शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, पालक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।