Type Here to Get Search Results !

नपा के कर्मचारी ही पीने के पानी को कर रहे बर्बाद

नपा के कर्मचारी ही पीने के पानी को कर रहे बर्बाद

जनपद के पास दमकल की धुलाई करते नजर आए कर्मचारी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
भीषण गर्मी में जहां गांव-गांव में पानी की किल्लत है। शहर के कई वार्डो में भी लोगों  को समय पर पानी नहीं मिल रहा है। अगर पानी मिल भी रहा है तो गुजर बसर नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद नपा के कर्मचारी पीने के पानी को बर्बाद कर रहे हैं। शुक्रवार को जनपद पंचायत सिवनी कार्यालय के बगल स्थित पम्प हाउस के पास नपा के कर्मचारी तकरीबन 15 से 20 मिनट तक दमकल वाहन को धुलते रहे। गोंडवाना समय द्वारा खींची गई तस्वीर खुद ब खुद बयां कर रही थी।

कैमरे की नजर पड़ते ही बंद कर दिया पाइप-

शाम चार बजे के लगभग जैसे ही गोंडवाना समय की टीम ने दमकल वाहन की धुलाई में पानी की फिजुलखर्ची करते हुए तस्वीर खींची तो नपा कर्मचारी सकते में आ गए और तत्काल लाइन को बंद कर दिया। धुलाई के दौरान पानी सड़क पर बहते हुए भी नजर आ रहा था। एक कर्मचारी सामने से दमकल में कपड़े मा रहा था तो ऊपर बैठा कर्मचारी पाइप से पानी बहा रहा था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.