नौ एकड़ की फसल के साथ किसानों पाइप भी स्वाहा
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले में आगजनी से हो रही फसल नुकसानी का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार की शाम आदिवासी बाहुल्य कुरई विकासखंड के चक्की खमरिया, जोगीवाड़ा व कटंगी बंजर में फैली आग ने करीब 9 एकड़ रकबे में लगी फसल को खाक कर दिया। हैरानी की बात रही कि सूचना के बावजूद न तो मौके पर 100 डायल वाहन पहुंचा न ही फायर बिग्रेड ने आग बुझानी की जहमत उठाई। बिजली तारों के शार्ट सर्किट से भड़की आग मौसम की खराबी के कारण पूरे क्षेत्र में फैल गई। घंटों मशक्कत के बावजूद किसान मुश्किल से आग पर काबू कर पाए। गांव के बालचंद पाल, सतीश पाल, नंदराम, नन्हेलाल इत्यादि ने बताया कि आग का रौद्र रूप भयावह था। खेतों में भड़की आग ने खलिहानों में रखी कटी फसल को भी जलाकर राख कर दिया।
इस आगजनी की घटना में किसानों के खेतों में रखी सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के पाइप और बिजली कनेक्शन के लिए लगाई गई लीड और एक मोटरपंप भी जलकर खाक हो गया। पटवारी विजय कुमार परतेती ने बताया कि गांव के 12 किसानों की 8.45 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है। आगजनी की इस घटना में किसानों के 3700 फीट के प्लास्टिक पाइप, 60 फिट लंबी लीड और एक बिजली मोटर भी जल गई है। चक्कीखमरिया के आशाराम के डेढ़ एकड़ खेत में लगी गेहूं, चमरू के डेढ़ एकड़, ब्रजनंदन के तीन एकड़, कटंगी बंजर के किसान वीरसिंह के एक एकड़, झामसिंह के आधा एकड़, जोगीवाड़ा के किसान, अमलिया बालचंद व नंदराम के खेत के आधा आधा एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो गई है। आगजनी की इस घटना से किसानों को लाखों रुपए की क्षति हुई है।