मतदान में जेण्डर टर्न आउट न हो, यह हम सुनिश्चित करें
महिला सदस्यों की कार्यशाला का आयोजन संपन्न
मतदान के लिये जिले में 85 प्रतिशत का लक्ष्य
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी/जिला स्वीप नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे 8 अप्रैल 2019 को नर्सिग टेÑनिग सेन्टर जिला चिकित्सालय सिवनी में महिला बूथ लेवल अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य महिला सदस्यों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें महिला बूथ लेवल अधिकारी कर्मचारी, मास्टर टेÑनर, महिला सदस्य के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थिति रहे। बूथ लेवल एवं ग्राम /नगरीय स्तर पर पर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्य करने सभी महिला सदस्यों को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा मतदान केन्द्रो, पूर्व चुनाव का मतदान प्रतिशत, सीआरसी, महिला पोंलिग बूथो के विषय मे विस्तार से जानकारी दिया गया। मास्टर टेÑनर श्री हरवंश ठाकुर द्वारा स्वीप के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी सदस्यो को मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहा गया। 29 अपैल को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवष्य करेगें । इस बात का प्रचार प्रसार पूरे जिले हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यशाला में उपस्थित लगभग 300 महिला सदस्यो कोम्टड ध् टटच्।ज् की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे श्रीमति मंजुषा विक्रांत राय मुख्य कार्यपालनअधिकारी /जिला स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा अपने उद्वबोधन मे मातृ शक्ति को परिभाषित करते हुये मतदान मे जेण्डर टर्न आउट किसी भी स्थिति मे कम न हो यह हमे सुनिश्चित करना हैं। जिले मे मतदान का प्रतिषत 85 प्रतिशत का लक्ष्य हमे हर हाल मे प्राप्त करना है। अंत मे श्रीमति मंजुषा विक्रांत राय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा सभी सदस्यो को मतदान की शपथ दिलाई गई।