रंगोली, भजन, कीर्तन, शपथ, रैली द्वारा मतदाताओ को कर रहे जागरूक
मण्डला। गोंडवाना समय।मतदाताओं को मतदान संबंधी जागरूक करने के लिए महिला बाल विकास परियोजना नारायणगंज द्वारा समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, गीत-गायन, भजन कीर्तन शपथ रैली निकाली जा रही है । इसी के तहत रंगोली बनाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । इसके अंतर्गत 78 मतदान केन्द्रों सहित कुल 207 आंगनवाड़ी केन्द्रों में जागरूकता अभियान चलाकर नैतिक मतदान निर्भय होकर करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं के साथ ग्रामवासियों की सहभागिता रही । परियोजना अधिकारी संजीव मोहर पर्यवेक्षक, प्रीति झारिया, मीनू पटैल, सरोज पटैल, अग्नि धुर्वे, शारदा कुलस्ते, नीतू कछवाहा के मार्गदर्शन में मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।