Type Here to Get Search Results !

बालाघाट नहीं है अंजान, मैं यहां की माटी से भलीभांति हूं परिचित-ढाल सिंह बिसेन

बालाघाट नहीं है अंजान, मैं यहां की माटी से भलीभांति हूं परिचित-ढाल सिंह बिसेन

बालाघाट में डॉ ढालसिंह बिसेन का हुआ स्वागत

लोकसभा उम्मीदवार डॉ. ढालसिंह बिसने ने कार्यकर्ताओ से कहा बालाघाट मेरे लिए अंजान नहीं है। मैं यहां की माटी से भलीभाति परिचित हूँ। मैने अपने मंत्रित्व काल में एवं इस जिले के प्रभारी मंत्री रहने पर यहां विकास और जनकल्याण के अनेक कार्य किये है, जिसे आज बताने की जरूरत नहीं है। इस जिले को अभी भी विकास की दरकार है, जिसे हम सब योजना बनाकर पूरा करेगें। 

बालाघाट/ सिवनी। गोंडवाना समय।
आगामी लोकसभा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक कल भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन का भव्य स्वागत-सत्कार किया जाकर चुनाव फतह का संकल्प लिया गया। कार्यकतार्ओं ने लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा का नारा लगाते हुए फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की शपथ ली। अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कहा लोकसभा में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी डॉ. ढालसिंह बिसेन हर हाल में जीतेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई शंका-कुशंका नहीं है। आज लोगों के मानस पटल में भाजपा के प्रति सकारात्क माहौल है क्योंकि किसान ऋण माफी सहित चुनाव में किये गये अन्य वादों पर वे अपने आपको कांग्रेस से ठगा हुआ महसूस कर रहे है, जिसका लाभ हमारे उम्मीदवार को अवश्य मिलेगा। आम जनमानस नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये आतुर है।

मिलेंगी भारी मतों से जीत

परसवाड़ा विधायक रामकिशोर ने आश्वस्त करवाया कि मुझे अपने अपने क्षेत्र के कार्यकतार्ओं पर भरोसा है कि इस बार लोकसभा में पार्टी को पिछली बार की तुलना में बहुत अधिक मतों से जीत मिलेंगी, क्योंकि इस बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप पुन: देखने जनता आतुर है। हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र में कमल खिलाने के लिये कमर कस ली है। कार्यकर्ता भी नमो को प्रधानमंत्री बनाने और पार्टी प्रत्याशी को जिताने कृत संकल्पित है।

लहरायेगा भाजपा का परचम

वारासिवनी पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने बैठक अपनी बात रखते हुए कहा कि देश और लोकसभा क्षेत्र में फिर शान से लहरायेंगा भाजपा का परचम। चाहे कितनी भी दिक्कतें आए पार्टी का कार्यकर्ता हर बाधा पार करने है तैयार। आखिर क्यों ना हो यह चुनाव मात्र सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु मां भारती के आन-बान-शान के लिए लड़ा जा रहा है। इसमें हम सबको एक सैनिक की भांति अडिग रहना पड़ेगा।

इनकी उपस्थिति रही उल्लेखनीय

इस दौरान भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ.ढालसिंह बिसेन, पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, लोकसभा विस्तरक डॉ.नवल श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक नरेश दिवाकर डीएन, विधायक रामकिशोर कावरे, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, रमेश भटेरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, राजकुमार राजयजादा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराना, श्रीमती सरिता मात्रे, नपा अध्यक्ष अनिल धुवारे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौसम हरिनखेरे, उमेश देशमुख, विक्रम देशमुख, सुरजित सिंह ठाकुर, दिलीप चौरसिया, नरेन्द्र भैरम, राकेश बनोटे, संतोष शुक्ला, चित्रसेन पारधी, पुष्पराज पारधी,बुद्धनसिंह मर्सकोले, छगन हनवत, अभय कोचर, किशोर पालीवाल, युवराज परिहार, जितेन्द्र चौधरी, सुधीर चौधरी, कन्हैया नगपुरे, गजेन्द्र भारद्वाज और सुधीर कुसरे समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सांसद भगत से ढालसिंह बिसेन से हुई आत्मीय भेंट

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बनते ही डॉ. ढालसिंह बिसेन ने अपने पहले ही प्रवास में सांसद बोधसिंग भगत से उनके कार्यालय वारासिवनी में मिलकर सौजन्य भेंट कर सहयोग मांगा। मेल-मुलाकात के दौर में सांसद भगत ने ढालसिंह बिसेन को लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा को आत्मसात करने और नरेन्द्र मोदी को पुन: देश का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को दोहराते हुऐ पूर्णत: सहयोग देने की बात कही। सांसद भगत ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के साथ चाय पर चर्चा कर स्वागत-सत्कार किया।
अपने इस प्रवास के दौरान डॉ. ढालसिंह बिसेन ने वारासिवनी शहर में पूर्व सांसद केडी देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, केदारनाथ रूसिया, दयानंद सिंघई, लक्ष्मीनाराण खंडेलवाल, राजेन्द्र कोहड, निरंजन बिसेन, प्रदीप शरणागत, बंटी पारधी और रविन्द्र रूसिया समेत अनेक गणमान्य जनों से भेंट कर चुनाव प्रचार में जुट जाने का आग्रह किया। सभी ने आश्वस्त किया कि उनका लक्ष्य भी हर हाल में भाजपा को जिताना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.