जनजातीय कार्य विभाग ने जारी किया सातवां वेतनमान देने के आदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।जनजातीय कार्य विभाग ने 11 अप्रैल को सातवें वेतन निर्धारण के लिए सभी वेतन सवितरण अधिकारी एवं समस्त विकासखंड अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। अध्यापक संविदा शाला शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार डहरवाल ने बताया कि अध्यापक संवर्ग द्वारा पूर्व में सातवें वेतन प्राप्ति हेतु लगातार संघर्ष किया गया था। जिसके चलते आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के आदेश क्रमांक/ शिक्षा स्थापना /375 /2019/ 4746 भोपाल दिनांक 26 /2/2019 को सातवां वेतनमान देने के आदेश प्रसारित किए गए थे लेकिन अभी तक संकुल प्राचार्य एवं वेतन संतरण अधिकारी जिला सिवनी में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही थी। जिसके चलते संघ द्वारा सहायक आयुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। पत्र के संदर्भ में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सातवें वेतनमान निर्धारण एवं समस्त स्वामित्व के भुगतान हेतु आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश जारी होने के बाद अध्यापक संवर्ग में हर्ष है । संघ के पदाधिकारी श्रवण कुमार डहरवाल,संजय तिवारी ,अविनाश तिवारी ,मनीष तिवारी ,प्रेम गगन सनोडिया ,मनीष मिश्रा, मुकेश ठाकुर ,तान सिंग पटेल ,राजकुमार बघेल, राजकुमार डहेरिया ,गोविंद उईके, ध्रुव कुमार गोल्हानी, अनिल राजपूत,श्रीराम पटेल, मोहम्मद सलीम खान, अनिल डहरवाल, आदि पदाधिकारियों ने हर्ष प्राप्त कर सहायक कर सहायक आयुक्त एसएस मरकाम को धन्यावाद दिया है।