Type Here to Get Search Results !

सिवनी नपा में नाला निर्माण में घटिया काम

सिवनी नपा में नाला निर्माण में घटिया काम

नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे नाली-नाला निर्माण में चल रहा घालमेल

सिवनी। गोंडवाना समय। 
नगरपालिका क्षेत्र में चल  रहे  नाली और नाला निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल करने के लिए घटिया काम चल रहा है। शहर के एक भाजपा नेता ने लाखों रुपए की नाली को टेढ़ी-मेढ़ी  और मोटी-पतली बना दिया है। वहीं शहर के जबलपुर रोड ज्यारत के पास नाला निर्माण में घोरलापरवाही बरती जा रही है।
सबसे खास बात तो यह है कि कुछ साल पहले भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष के रहते हुए लॉन के समीप नाला ढह चुका है बावजूद गुणवत्ता पर अनदेखी की जा रही है। ऐसा लगता है कि घालमेल का यह खेल नगरपालिका परिषद  के सीएमओ,अध्यक्ष और पार्षद मिलकर कर रहे हैं।

मिशन स्कूल  के पीछे बनाई गई घटिया नाली-

तकरीबन एक माह भी नहीं  हुए हैं बड़े  मिशन स्कूल के पीछे लंबी नाली बनाई गई है। बताया जाता है कि नाली का निर्माण कार्य शहर के एक भाजपा नेता द्वारा बनाई गई है जिसमें बताया जाता है गुणवत्ता की तो जमकर अनदेखी की गई है। वहीं तराई भी नहीं की गई है। यहां तक की नाली में जमकर लापरवाही भी बरती गई है। कहीं नाली मोटी-पतली है तो कहीं तेढ़ी-मेढ़ी  नाली  बनाई गई है।

नाली में ढालान भी नहीं

शहर में नाली बनाने का उद्ेश्य है  कि सड़क और घरों से निकलने वाला पानी नाली से निकासी किया जा सके,लेकिन मिशन स्कूल के पीछे बनाई गई नाली में ढालान नहीं बनाई गई है। आलम ये है कि पानी नाली में बहने की बजाय जमा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पानी एक ही जगह में अधिक समय तक रहने पर बदबू  तो मारेगा। वहीं दूसरी नाली जाम भी होगी और उसमें घासपूस भी उग आएंगी।

न गंदगी और मिट्टी निकाली न पानी-

शहर के जबलपुर रोड पर ज्यारत नाका के समीप बड़े नाला का सीमेंट्रीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन कई मचमचाती हुई गदंगी ओर पानी भरा हुआ है। जिसे निकालने की बजाय उसी के ऊपर बेस डालकर निर्माण शुरू कर दिया गया है। कुछेक जगह सीमेंट का बेस डालने की बजाय लाल रंग की मुरम डालकर सीधे निर्माण  किया जा रहा है। ऐसे में नाला के कांक्रीट की गुणवत्ता कितनी अच्छी  होई यह कहा  नहीं जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.