Type Here to Get Search Results !

घोटी में पानी की किल्लत एक किलोमीटर से ला रहे पानी

घोटी में पानी की किल्लत एक किलोमीटर से ला रहे पानी

सिवनी। गोंडवाना समय। 
मुख्यालय से तरकीबन 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत दिघौरी के घौंटी  गांव में जलसंकट गहरा गया है। ग्रामीणों की बात माने तो इस ग्राम में जलापूर्ति एक बोर से होती है जो कि अक्सर गर्मी के मौसम में दमतोड़ देता है जिसके कारण ग्रामीणों को लगभग एक किमी दूर जहां एक हैंडपंप लगा है वहां से साईकिल में तो कही सिर पर रखकर ग्राम के महिला पुर्स्ष जिसमें पीने का पानी हो या निस्तार का पानी यहा से ढोकर ले जाते है। लगभग एक डेढ हजार की आबादी वाले इस ग्राम में एक निजी तालाब भी है। यहां पर ग्रामीणों अपने जानवरों को पानी पिलाया करते थे लेकिन गर्मी की शुर्स्आत होने से पहले ही वह तालाब भी सूख गया है।
                    ग्राम में जलापूर्ति बाधित होने पर पहले से ही समस्या बनी हुई है। कभी लाईट खराब हो जाती है या कभी बोर में किसी भी तरह की समस्या होने पर ग्रामीणों को एकमात्र हैंडपंप से पानी भरने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हैंडपंप के पास ही एक पानी का गड्ढा हो गया है जिसमें जानवर लौटते रहते है जिससे दूषित पानी भी ग्रामीणों के लिए जानलेवा हो सकता है।
                    ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। पानी के अभाव में किसी तरह की अनहोनी ना हो इस बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। पूर्व में भी ग्राम में और भी हैंडपंपो का खनन किया गया था लेकिन वो भी सक्सेस नहीं हुए। इस क्षेत्र में विधायक निधि से पाईप लाईन बिछाई जा रही है।
                    जिससे की ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना नही पडेगा लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पाईन बिछाने की कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। गांव के चंद्रभान बघेल, दिलीप बघेल, प्रदीप बघेल, रामायण सिंह बघेल, संतोष बघेल सहित सैकडों ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही पानी की समस्या हल करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.