आदिवासी विकास परिषद बैठक संपन्न
सीहोर। गोंडवाना समय।मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष व सांसद कांतीलाल भूरिया के निर्देश पर जिला स्तरीय बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में 4 अप्रैल 2019, दिन गुरुवार को आदिवासी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव कुँवर सुमित नर्रे के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर ने किया । इस अवसर पर उन्होने भोपाल, विदिशा और देवास में बूथ स्तर पर पुरी सक्रियता के साथ कार्य कर कांग्रेस पार्टी को जिताने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को आदिवासी छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश महासचिव कुँ. समित नर्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब व किसान हितेशी पार्टी है और हम सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रुप से उपस्थितजनों में जिला अध्यक्ष सुमरे सिंह उइके आदिवासी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष नसुरल्लागंज से भेरुसिंह उईके, भागचंद उईके, जनपद सदस्य दुर्गा प्रसाद उईके, जावर ब्लाक अध्यक्ष सीतारानी चौरसिया, मांगीलाल मसराम, अमन सिराम, मनीष उईके, निलेश मसकौले, मन्नु भल्लाबी सहित बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।