Type Here to Get Search Results !

दो वर्ष से समाज के बच्चों को रूकने ठहरने की उपलब्ध करवा रहे सुविधा

दो वर्ष से समाज के बच्चों को रूकने ठहरने की उपलब्ध करवा रहे सुविधा

गोंड समाज महासभा की अनूठी पहल साथ में देते है प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी

भोपाल। गोंडवाना समय। 
गोंड समाज महासभा जिला भोपाल के उन विद्यार्थियों के लिये यह खुशखबरी से कम नहीं है कि क्योंकि अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए गोंड समाज महासभा जिला कमेटी के सलाहकार तिरू एम आर उईके और उनके सहयोगी ने मिलकर यह प्रयास किया है तक वह अपने पंर्वजो, समाज एवं माता-पिता के ऋणी तो है ही और उनका यह कहना हैकि मां का दूध का कर्ज अनमोल होता है और कभी उतारा नही जा सकता है ।
हमारे पूर्वजों का अंश माता/पिताओ के संघर्ष बलिदान के बदौलत अधेरा कुप्प जंगलों पहाड़ों से सीधे आज हम इस चकाचोंध राजधानी भोपाल मे शानो शौकत के साथ जीवन यापन कर रहें है । अब हमारे ऊपर उस समाज की सेवा का भार है और हमे सेवा करना चाहिये। इसलिये उन पुण्य देव आत्माओं समर्पित समाज सेवा के लिये( छोटा सा प्रयास सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के समाज के बेरोजगार बच्चे जो रोजगार के तलाश मे प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिये शहरों की ओर भागते हैं कभी उनके पास खाने, ठहरने की व्यवस्था नहीं होती है । इस मजबूरी मे कभी कभार हमारी मातृशक्ति (बच्चियों के साथ अनहोनी घटना) जो जीवन भर का कलंक लग जाता है जो हमारे लिये अत्यन्त शर्म की बात है ।

हॉस्टल की सुविधा का अनेक विद्यार्थियों ने उठाया लाभ

इसलिये हम सब मिलकर एक छोटा सा प्रयास समाज के लिए समाज सेवा के रूप मे पिछले 2 साल से सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के समाज के बच्चों के लिये जो प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने शहरों की ओर आते हैं जिन्हें रूकने ठहरने/मार्ग-दर्शन अनेक प्रकार की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है । बच्चों की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुए मन मे विचार आया क्यों न ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ाया जाय । राजधानी भोपाल मे बाहर से आने वाले बच्चों के लिये सर्वसुविधा युक्त आवास जो नि:शुल्क 24 घंटे उपलब्ध रिजर्व रखा गया है । पिछले दो सालों में दूरस्थ अंचलों से आये अनेक प्रतिभागियों ने इसका लाभ उठाया है । लाभ लेने वाले बच्चे केवल सामाजिक परिचय पत्र साथ लावे । होस्टल मे परीक्षा सेन्टर की जानकारी, बस रूटो की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसका अधिक से लाभ लाभ और भी समाजिक सगाजनों को मिल सके इसलिये सोशल मीडिया ग्रुप का सहयोग का आग्रह किया गया है कि ताकि हर प्रतिभागी बच्चे के पास यह जानकारी पहुचे जिससे उस बच्चे को इस सुविधा का लाभ मिल सके । गोंड समाज महासभा जिला कमेटी भोपाल का यह विचार है कि प्रयासहमारा-सहयोग आपका उन्होंने इसके लिये होस्टल का पता भी उपलब्ध कराया है और उक्त हॉस्टल जी-58 वरूण नगर राजहर्ष सोसायटी संस्कार मेरिज गार्डन के सामने कोलार रोड भोपाल में स्थित है । इसके लिये संपर्क नंबर के तहत उन्होंने 9893438889, 7049153801 भी सुविधा के लिये जारी किया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.