हाइवे में दुर्घटना को अंजाम दे सकता है पेड़ कटाने की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।नागपुर रोड पर गोपालगंज के समीप वर्षो सड़क के किनारे वर्षो पहले लगाया गया एक पेड़ झुककर सड़क के ऊपर जा पहुंचा है। वहीं जर्जर हो गया है। आंधी-तूफान के दौरान यह पेड़ गिरकर गंभीर दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। लोगों की जान भी जा सकती है इसलिए गोपालगंज के जागरूक ईशा खान ने कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी केपी लखेरो से उक्त पेड़ को कटाए जाने की मांग की है।