Type Here to Get Search Results !

चुनाव की ड्यूटी में शिक्षक, बीआरसी, जनशिक्षक थमा रहे स्कूल से गायब का नोटिस

चुनाव की ड्यूटी में शिक्षक, बीआरसी, जनशिक्षक थमा रहे स्कूल से गायब का नोटिस

जनशिक्षक और बीआरसी ने 19 शिक्षकों को जारी किया नोटिस

सिवनी। गोंडवाना समय। 
छपारा विकासखंड में बीआरसी और जनशिक्षकों द्वारा शिक्षकों से वसूली का खेल चल रहा है। चुनाव की ड्यूटी में शिक्षकों की तैनाती होने के बावजूद स्कूलों की मॉनीटरिंग करने के बहाने चुनाव ड्यूटी में तैनात शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। खास बात यह है कि बीआरसी द्वारा शिक्षकों को जारी किए गए नोटिस की कापी जनशिक्षकों के ग्रुप में तो वायरल कर दी गई है लेकिन वरिष्ठ कार्यालय और अधिकारियों  को उसकी प्रतिलिपि नहीं भेजी गई है जिससे बीआरसी और जनशिक्षकों की जुगलबंदी कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं छपारा बीआरसी शिक्षकों से वसूली के आरोपों को खारिज कर रहे हैं।

चुनाव की ड्यूटी में मास्साब, बीआरसी ने किया 27 को तलब-

जानकारी के मुताबिक कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र  छपारा के बीआरसी गोविंद उइके द्वारा छपारा कला,सादक सिवनी,रणधीरनगर,सुआखेड़ा, परासिया,सिमरिया,गोहना,पिण्डरई,झिलमिली स्कूल के शिक्षक लोकसभा चुनाव की बीएलओ ड्यूटी में है और घर-घर जाकर मतदान की पर्ची बांट रहे हैं। कई स्कूलों में सभी शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी हुई है। ऐसे में शिक्षक चुनाव आयोग और निर्वाचन अधिकारी के आदेशों का पालन कर लेकिन बीआरसी और जनशिक्षकों की टीम स्कूलों का निरीक्षण कर बिना पतासाजी किए चुनाव ड्यूटी में लगे हुए शिक्षकों को स्कूल बंद और गायब रहने का हवाला देते हुए नोटिस थमा रहे हैं। 24 अप्रैल को बीआरसी द्वारा जनशिक्षकों के एक ग्रुप में नोटिस का पत्र डाला गया है जो वायरल हो गया है।

जनपद शिक्षा केंद्र छपारा अंतर्गत अनुपस्थित शिक्षकों के नाम व संस्था का नाम

क्र. शिक्षकों के नाम पद             स्कूल का नाम दिनांक कारण
1 श्री जानकारी प्रसाद स.अ. प्रा.शा.छपारा कला        24/4/19     संस्था बंद
2. श्री संतोष         स.शि. मा.शा.छपारा कला 24/4/19    अनुपस्थित
3. श्रीमती माया हनुमंते स.अ. मा.शा.छपारा कला 24/4/19     अनुपस्थित
4. ....कृष्णा सेन         शिक्षक मा.शा छपारा कला 24/4/19     अनुपस्थित
5. श्री सुदामा बिसेन प्र.पा. मा.शा.सादक सिवनी 23 व 24    अनुपस्थित
6. श्री दिगंबर         स.शि. मा.शा.सादक सिवनी 24/9/19    अनुपस्थित
7. श्रीमती सुधा पटले स.अ. प्रा.शा. रणधीरनगर 24/9/19    अनुपस्थित
8. श्रीमती प्रमिला ठाकरे अध्या. प्रा.शा.रणधीरनगर 23/9/19    अनुपस्थित
9. श्री अजय बैध         अध्या. मा.शा.सुआखेड़ा 24/4/19    अनुपस्थित
10. श्रीमती प्रमिला उईके अध्या. मा.शा.सुआखेड़ा 24/4/19    अनुपस्थित
11. श्री संजय विश्वकर्मा         शिक्षक मा.शा.परासिया 23 व 24    अनुपस्थित
12. श्री रतनलाल करवेती स.शि. प्रा.शा. परासिया 24/4/19    अनुपस्थित
13. श्रीमती वर्षा यादव स.अ. प्रा.शा.सिमरिया 24/4/19    अनुपस्थित
14. श्रीमती चंद्रकांता राजपूत स.अ. मा.शा. गोहना        18 से 24 तक अनुपस्थित
15. श्रीमती उर्मिला भलावी स.अ. प्रा.शा. गोहना         23 से 24 तक अनुपस्थित
16. श्रीमती विद्या         स.अ. प्रा.शा. पिण्डरई          24/4/19    संस्था बंद
17. श्री दहलान सिंह राजपूत स.अ. प्रा.शा. पिण्डरई          24/4/19    संस्था बंद
18. श्री पुरूषोतम नेमा स.शि. प्रा.शा. झिलमिली 24/4/19     संस्था बंद
19. श्री शिवशंकर मरकाम स.शि. प्रा.शा. झिलमिली 24/4/19     संस्था बंद
बीआरसी ने शिक्षकों को तीन दिवस में जवाब तलब करते हुए 27अप्रैल की दोपहर12 बजे बीआरसी कार्यालय छपारा में बुलाया है। जवाब प्रस्तुत करने न जाने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। यानी शिक्षकों के लिए एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुंआ है। यदि चुनाव ड्यूटी छोड़कर बीआरसी को जवाब देने जाते हैं तो निर्वाचन अधिकारी यानी कलेक्टर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं और यदि जवाब देने बीआरसी कार्यालय नहीं जाते हैं तो बीआरसी गोविंद उइके एक पक्षीय कार्रवाई कर सकते हैं जैसा ही उन्होंने कारण बताओ नोटिस पर लिखा हुआ है। हालांकि बीआरसी द्वारा जो नोटिस जारी किए गए हैं उसको लेकर भी संदेहस्पद माना जा रहा है क्योंकि उन्होने 19 लोगों के नाम का एक सामुहिक पत्र बना लिया है और एक मेन पत्र में शिक्षक और स्कूलों के नाम के सामने सिर्फ संलग्न सूची का हवाला दे दिया गया है जिसे लेकर वसूली की चर्चाऐं हैं।
इनका कहना है............
जन शिक्षकों द्वारा स्कूलों की मानीटरिंग की गई है जिसमें कहीं शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं तो कहीं शाला बंद मिली है। कौन-कौन से शिक्षकों की ड्यूटी चुनव में है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि हमने उन्हे नोटिस नहीं भेजा है सिर्फ उनसे जवाब मांगा गया है।
गोविंद उइके, बीआरसी सिवनी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.