Type Here to Get Search Results !

जनता करती है सवाल तो भाजपा चिपका देती है डिजीटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मैक इन इंडिया का गुमराह करने वाला नारा

जनता करती है सवाल तो भाजपा चिपका देती है डिजीटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मैक इन इंडिया का गुमराह करने वाला नारा

छिंदवाडा। गोंडवाना समय। 
आप सभी ने देखा और सुना है साथ ही आप इस बात के गवाह भी है कि प्रदेश की पूर्व  और देश की वर्तमान भाजपा सरकार से जनता ने जब भी कोई सवाल किये इन्होंने तत्काल एक नारा चिपका दिया है। किसानो ने उपज के मूल्य पर सवाल किया तो कहा डिजीटल इंडिया, नौजवानो ने रोजगार पर सवाल किया तो कहा स्टार्टअप इंडिया, जनता ने पूछा नोटबंदी क्यों की तो कहा मैक इन इंडिया और इस तरह की कलाकारी की राजनीति कर वे जनता का ध्यान मोड़ते रहे। सारा देश जानता है कि खेतों में नारे नहीं बोये जा सकते और वादो से नौकरिया नहीं मिलती है और अब फिर चुनाव आ गये है अब भाजपा फिर से गुमराह करने की बात कहेगी।
   
उक्त उदगार शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रो मे आयोजित 6 जनसभाओ मे व्यक्त करते हुये भाजपा की कथनी करनी की हकीकत बताया । आगे कमलनाथ के पुत्र व छिंदवाडा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नकुल नाथ ने अपने उदबोधन मे भाजपा पर जमकर कटाक्ष किये। कमल नाथ ने विगत 40 वर्षो मे हुये जिले के क्रमश: व व्यवस्थित विकास पर बोलते हुये कहा कि कांग्रेस की नीति और नियत हमेशा साफ रही है, हमने जो कहा वह किया है। मुझे मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली खजाने वाला मध्यप्रदेश मिला परंतु हमने फिर भी अपना वचन निभाया। किसानो का कर्जा माफ हुये और बिजली बिल हाफ हुये परंतु प्रदेश की पूर्व सरकार और वर्तमान मे केंद्र की मोदी सरकार ने अपने नारे और वादे से पहले भी जनता को छला और आज भी छल रही है।
   
आगे कमल नाथ ने कहा कि जनता का ध्यान मोड़ने के लिये मोदी सीमाओ की सुरक्षाओ की बात करते है क्या इनसे पहले देश की सीमाये सुरक्षित नही थी। इस देश को सुसज्जित चतुरंगी सेना कांग्रेस ने दी है। देश पहले भी सुरक्षित था और आगे भी रहेगा। भाजपा हमे राष्ट्रवाद का पाठ पढाने की कोशिश न करे बस इतना बता दे कि क्या इनकी पार्टी मे आज तक कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुआ है । जिसने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी या देश के लिये अपनी कुबार्नी दिया। कमल नाथ ने कहा कि हमे एक नई विकास यात्रा शुरू करनी है और मैं हर चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहता हॅू।
    आयोजित सभी जनसभाओ मे नकुल नाथ ने भी भाजपा की रीति नीति से बिगड़े हालातो पर बोलते हुये कहा कि केंद्र की शगूफो वाली सरकार ने देखते ही देखते पांच साल गुजार दिये परंतु न हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार मिले न ही 15 लाख मिले, मिली तो केवल नोटबंदी और भाजपा नेताओ को अच्छे दिनो की सौगात। उन्होने आगे कहा कि मुझे मेरे पिता ने बहुत ही विश्वास के साथ छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी सौपी है और मंै जिले की जनता को यह विश्वास दिलाता हॅूं कि मैं पूरी श्रद्धा, निष्ठा व ईमानदारी के साथ आपके द्वारा सौपी गयी जिम्मेदारियो का निर्वहन करूंगा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं युवा नेता नकुल नाथ ने आज सौसर क्षेत्र की औद्योगिक नगरी बोरगांव, पांढुर्णा के चिचोलीबड़ व सिराठा, दमुआ के ग्राम पनारा, नवेगांव के छिंदीकामथ एवं परासिया के शिवपुरी मे आयोजित जनसभाओ को संबोधित किया। आयोजित सभाओ मे विधायक नीलेश उइके, सुनील उइके, सोहन बाल्मिक, नरेश साहू, रामकृष्ण माटे, रामप्रसाद उइके, विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, हेमंत राय सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं हजारो की संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित हुये।

आज 3 सभाओ में कमलनाथ तो नकुलनाथ 6 जनसभाओं में होंगे शामिल

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ आज दिनांक 6 अपै्रल को प्रात: 11 बजे चौरई के ग्राम नोनीबर्रा, दोपहर 12 बजे हिवरखेड़ी, 1 बजे हर्रई नगर मे आयोजित सभाओ को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे श्री नकुलनाथ अमरवाडा ब्लाक के ग्राम धसनवाडा, 3 बजे तामिया के लहगडुआ एवं अपरानह 4 बजे परासिया के दीघावानी मे आयोजित सभाओ मे उपस्थित होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.