Type Here to Get Search Results !

बबरिया जलाशय की सफाई के लिए माइनिंग विभाग से उठे हाथ

बबरिया जलाशय की सफाई के लिए माइनिंग विभाग से उठे हाथ

सिवनी। गोंडवाना समय।
वर्षो पुराना और कभी पूरे शहर की प्यास बुझाने का जिम्मा उठाने वाले बबरिया जलाशय की साफ-सफाई को ग्राम पंचायत तो लगातार जुटी हुई है। वहीं चैत्र नवरात्र के शुभ दिन शनिवार को कलेक्टर माइनिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के हाथ सफाई के लिए उठे। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कलेक्टर कार्यालय खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी आरपी कमलेश सहित उनके लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मिलकर तालाब में उग आई बेशरम के पौधों को उखाड़कर अलग किया। तकरीबन एक ट्राली भरकर बेशरम के पौधे उखाड़कर सरोवर हमारी धरोहर की मिशाल पेश की।

जलाशय के सौन्दर्यीकरण में निभा रहे हैं भूमिका-

अवैध रुप से रेत व अन्य खनिज उत्खनन को लेकर भले ही आरपी कमलेश और उनका अमला आरोपों से घिरा रहता है लेकिन हम बता दें कि मानेगांव पंचायत में स्थित और शहर की प्यास बुझाने वाले बबरिया जलाशय के सौंदर्यीकरण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। शनिवार को किए गए श्रमदान के पहले से वे तत्कालीन कलेक्टर धनराजू  एस के समय से जलाशय के सौन्दर्यीकरण में दिलचस्पी बनाए हुए हैं।

सभी विभाग सहित समाजसेवी संगठन को आना चाहिए आगे-

बबरिया जलाशय हमारी वर्षो पुरानी धरोहर है। इस धरोहर को बनाए रखने के लिए सतत रूप से उसकी साफ-सफाई की अत्यंत आवश्यकता है। लोगों में जागरूकता लाने और धरोहर को बचाने के लिए कलेक्टर कार्यालय विभाग के माइनिंग अधिकारी-कर्मचारियों ने चैत्र नवरात्र के शुभ दिन को चुनते हुए श्रीगणेश कर दिया है। इसी तरह सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित समाजसेवी संगठन को भी आगे आना चाहिए। सुबह-सुबह एक घंटा भी यदि श्रमदान कर बेशरम के पौधे उखाड़ दिए जाए तो निश्चितौर पर जलाशय स्वच्छ भी होगा और बारिश के दौरान अच्छा पानी भी एकत्रित होगा। कलेक्टर धनराजू एस की तरह जिले के ऊर्जावान कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच को भी एक-एक दिन सभी शासकीय कर्मचारियों को श्रमदान के लिए आदेशित किया जाए तो निश्चिततौर बबरिया जलाशय की साफ-सफाई  के लिए  कारवां बढ़ते जाएगा। हालांकि जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय और ट्रायवल विभाग के एसएस मरकाम ने बबरिया जलाशय में अपने विभाग के साथ श्रमदान करने की बात कही है। गौरतलब है कि तत्कालीन कलेक्टर धनराजू एस ने पहल करते हुए बबरिया जलाशय की कुछ भूमि को अवैध कब्जों को हटाया है बल्कि श्रमदान और जनभागीदारी से उसके सौंदर्यीकरण में भी भूमिका निभाई है। कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच अगर बबरिया जलाशय के अधूरे पड़े कार्यो और आगे बढ़ा दे तो जलाशय की खुबसूरती और बढ़ जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.