नगरपालिका के एक दर्जन टैंकर से बह रहा ''अमृत''
गर्मी और पानी की किल्लत के बावजूद टैंकरों की मरम्मत की नहीं सुध
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगरपालिका सिवनी में दो दर्जन से ज्यादा टैंकर और तीन दमकल वाहन मौजूद है लेकिन उनमें से कई टैंकर खराब पड़े हुए हैं। डेढ़ दर्जन टैंकर तीन दमकल वाहन ही दौड़-दौड़कर पानी की सप्लाई कर रहे हैं। दस टैंकर खराब पड़े हुए हैं। हालांकि जो टैंकर अमृत रूपी पानी लेकर दौड़ रहे हैं उनमें भी कुछेक टैंकर ऐसे हैं जो कि पीछे से लीकेज मार रहे हैं लेकिन नगरपालिका प्रशासन लीकेज मार रहे टैंकरों की मरम्मत की कोई सुध नहीं ले रही है।
10 टैंकर हो गए खराब
नगरपालिका के कर्मचारियों की मानें तो शहर में पानी की सप्लाई करने के लिए तकरीबन 18 टैंकर मौजूद हैं जिसमें 10 टैंकर पूरी तरह से खराब पड़े हैं। किसी के टायर पंचर हैं तो किसी के टैंकर की चादर खराब हो गई है। 28 में से 10 टैंकर चालू हैं। हालांकि उनमें भी गौर फरमाऐं तो शराब भर में पानी सड़क पर गिराते हुए दौड़ रहे हैं। मंजिल तक पहुंचते ही पहुंचते कई लीटर पीने का पानी यूं ही व्यर्थ बह जा रहा है।
पानी और शहर को लेकर नपा नहीं गंभीर
जिस तरीके से नगरपालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारी लीकेज मारते हुए टैंकरों से शहर में पानी की सप्लाई कर रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि न तो बहते हुए अमृत रूपी पानी को लेकर गंभीर हैं और शहरवासियों के लिए गंभीरता दिखा रहे हैं। यही वजह है कि तकरीबन एक दर्जन टैंकर खराब हैं और गर्मी भी शबाब पर है बावजूद उनकी मरम्मत को लेकर सुध नहीं बरती जा रही है। जबकि भीमगढ़ जलावर्धन योजना की लाइन यदि तीन-चार दिन खराब हो जाती है तो नपा की हालत पतली हो जाती है। शहर में पानी मुहैया नहीं करा पाती है फिर क्यों लापरवाही बरती जा रही है यह सवाल खड़ा हो रहा है।
आग को काबू पाने दौड़ रही दो दमकल
सिवनी नगपालिका परिषद में वैसे तो तीन दमकल वाहन मौजूद हैं लेकिन गर्मी और बढ़ती हुई आगजनी की घटनाओं को लेकर दो दमकल वाहन कंट्रोल रूपा के हवाले हैं। आग लगते ही दमकल कंट्रोल रूप से मंजिल की ओर दौड़ लगा देती है एक मात्र दमकल है जो शहर में टैंकर की खानापूर्ति करने के लिए शहर में पानी लेकर दौड़ते नजर आती है।