मतदाता जान रहे लोकतंत्र में मतदान का महत्व
शहर व गांव तक चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान
मंडला। गोंडवाना समय।
जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 75 प्रतिशत मतदान लक्ष्य रखा गया है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न आयोजन के अंतर्गत रैली, ईव्हीएम प्रदर्शन, रंगोली, चित्रकला तथा मतदान शपथ जैसे आयोजन किये जा रहे हैं। आयोजन के दौरान लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने लोग बड़ी संख्या में गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।
पौण्डी नगरार में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
इसी क्रम में बीजाडांडी विकासखण्ड के ग्राम पौण्डी नगरार में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। स्कूल प्रांगण से प्रारंभ हुई यह रैली बाजार मार्ग से होते हुये ग्राम की गलियों में भ्रमण करते हुये सम्पन्न हुई। रैली के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों से नैतिक मतदान का आव्हान किया गया। इस अवसर पर जनषिक्षक सुरेष यादव उपस्थित जन समुदाय को मतदान का महत्व बताते हुये भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई एवं उपस्थित मतदाताओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
कुम्हार टोला में ली नैतिक मतदान की शपथ
मतदाता जागरूकता अभियान को जन अभियान बनाने के लिये प्रत्येक गांव, टोला एवं बसाहटों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कुम्हार टोला बिसौरा में महिलाओं द्वारा ग्राम में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी दीपषिखा विष्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को मतदान का महत्व बताते हुये मतदान की शपथ दिलाई गई।
ग्रामीणों ने समझा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मषीन की कार्यप्रणाली
मवई विकासखण्ड में ग्राम मनौरी एवं मंगली में ग्रामीणों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का प्रदर्षन करते हुये इनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। दल के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मषीनों की कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रदर्षन के दौरान दिखावटी मतदान के माध्यम से ग्रामीणों के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दल में पंचायत इंस्पेस्टर प्रमोद परस्ते, पंचायत समन्वयक प्रभात नंदवार एवं सचिव घैलसिंह मरावी सम्मिलित रहे।
रंगोली से मतदाता जागरूकता का संदेष
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में नित नये नवाचार किये जा रहे हैं, इसी क्रम में मोहगांव माल में महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। इस आयोजन में ग्राम की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर आकर्षक रंगोलियां बनाई। महिलाओं ने अपनी रंगोली कला का प्रदर्षन करते हुये मतदाताओं से बिना लोभ लालच के निर्भय होकर मतदान करने का आव्हान किया। आयोजन में सोनिया कछवाहा, श्वेता नंदा, प्रियांषी झारिया एवं साक्षी नंदा द्वारा मण्डला जिले द्वारा जारी मतदाता जागरूकता अभियान के स्टीकर की आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसकी सभी ने सराहना की।