सुस्त रहने वाली आबकारी, चुनाव आयोग के बाद पकड़ रही शराब
सिवनी । गोंडवाना समय।शिकायत-शिकवा के बावजूद शराब की धरपकड़ करने की बजाय सुस्त बैठे रहने वाला आबकारी अमला विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा निर्देश मिलने के बाद आबकारी विभाग शराब की धरपकड़ में लगा हुआ है। हालांकि आबकारी अमला शराब ठेकेदारों को संरक्षण देकर गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब से ज्यादा कच्ची शराब की धरपकड़ में ज्यादा लिप्त है। रविवार सुबह मिली सूचना पर जिले में पेठ जमाकर लंबे सालों से पदस्थ आबकारी विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी प्रणय श्रीवास्तव व उनके अमले ने बरघाट थाने के मोहगांव में तालाब के किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 45 लीटर शराब और पांच क्विंटल महुआ लाहन जब्त की है। हालांकि आरोपी आबकारी अमले के हाथ नहीं लग पाए आबकारी अमला फरार आरोपितों की तलाश कर रहा है। सहायक आबकारी अधिकारी व उड़नदस्ता प्रभारी प्रणय श्रीवासतव खुद भी बता रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के मददेनजर निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के निर्देशन में अमले द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।