वन अपराध के रोकथाम के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।पेंच टाइगर रिजर्व खवासा के द्वारा वन अपराध की रोकथाम के लिये कार्यशाला का आयोजन कर्माझिरी पेंच टाइगर रिजर्व में किया गया। जिसमें अतिथि एवं व्याख्याता के रूप श्रीमती उमा चौधरी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सिवनी के द्वारा वन अपराधों की प्रकति और गम्भीता के अनुसार अनुसंधान में साक्ष्य एकत्र करने जैसे वन्य प्राणियों के शिकार में फोटोग्राफी , वीडियोग्राफी , सेम्पल नमूना लेना , उसे प्रिजर्व करना डीएनए प्रोफाइल बनाना , जब्ती, परीक्षण , पंचनामा और कथन एव वैज्ञानिक साक्ष्य लिये जाने में व्यवहारिक तौर पर होने वाली त्रुटियों को तकनीकी और विधिक रूप से सुधारने के लिए कहा। साथ ही विधी की मंशा के अनुरूप चालानी कार्यवाही किये जाने के विषय पर महत्वपूर्ण एवं व्याख्यान दिया गया । जिसमे वन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।