आप जाना मतदान करने, हम संभालेंगे घर
पत्र लिखकर नैतिक मतदान की अपील
मण्डला। गोंडवाना समय।मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से जिले में अनेक नवाचार किये जा रहे हैं। कलेक्टंर व जिला निर्वाचन अधिकरी मण्डला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल स्वीप के मार्गदर्शन में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा मतदाताओं को नैतिक मतदान हेतु जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप कोर समिति के सदस्यों द्वारा विकासखण्ड निवास में मतदान करने संबंधी अभियान चलाकर सरिता झारिया के निर्देशन में
छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची आदि को पत्र लिखकर 29 अप्रैल 2019 को निर्भय होकर नैतिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदान दिवस की घर की जिम्मेदारी स्वयं उठाने की पहल की गई।