निर्वाचन की चुनौतियों के लिए तैयार रहें, परिस्थतियों के अनुसार रणनीति बनायें- कांता राव
सीईओ कांताराव ने जिले की निर्वाचन तैयारियों किया समीक्षा
सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
मंडला। गोंडवाना समय।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव ने योजना भवन में आयोजित बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहें। स्थानीय मांग के अनुरूप अपनी रणनीति बनाकर रखें।
श्री व्ही एल कांताराव ने बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स डिप्लायमेंट प्लान तथा संवेदनशील क्षेत्रों में की जा रही गश्ती से संबंधित चर्चा किया । इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार से जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए किए जा रहे इंतजामों से संबंधित सवाल किए। सीईओ ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र, अंतर्राज्यीय नाके, एरिया डोमिनेशन की गतिविधियाँ तथा मतदान दिवस के दिन जिले की सीमा से लगे जिलों के साथ की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी लिया ।
एसपी ने पीपीटी के माध्यम से जिले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित दिया जानकारी
श्री व्हीएल कांताराव ने क्रिटीकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्रों के बारे में भी जानकारी मांगी। आगे उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक सुरक्षाबल एवं मांग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा किया । इसके साथ ही उन्होंने बिछिया एसडीओपी एवं मवई के पुलिस अधिकारियों से उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न करने संबंधी बनाई गई रणनीति भी जानी। पुलिस अधीक्षक ने पीपीटी के माध्यम से जिले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी दिया। सीईओ श्री व्ही एल कांताराव ने जिले की निर्वाचन व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई एवं लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हरसंभव मदद की बात भी कहा। इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चन्द्र जटिया से जिले की निर्वाचन व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा किया। श्री जगदीश चंद्र जटिया ने सीईओ श्री व्ही एल कांताराव से आयोग के निदेर्शानुसार व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने एवं निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया।
आदर्श मतदान केन्द्र का किया अवलोकन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्र में उपस्थित महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों से मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट की कार्यप्रणाली तथा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान सीईओ ने परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाईंट में फोटो भी खिचवाई। बैठक में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक को संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के समुचित उपयोग संबंधी निर्देश भी दिये। आईजी, कानून एवं व्यवस्था योगेश चौधरी ने फोर्स डिप्लायमेंट से संबंधित चर्चा किया। बैठक में आईजी बालाघाट रेंज श्री वैंकटेश्वर राव, संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा, सहायक कलेक्टर शेरसिंह मीणा, जिला पंचायत सीईओ जे. समीर लाकरा तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।