बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास
सिवनी। गोंडवाना समय।नाबालिग बालिका को घर में अकेला पाकर उसके साथ अनैतिकता पूर्वक कृत्य करने की कोशिश करने वाले सिवनी शहर का जनता नगर का रहने वाला आरोपी ईदू मुसलमान पिता खालिद मुसलमान को उसके द्वारा किये जाने वाले अनैतिक कृत्य के प्रयास में माननीय न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाया है उक्त जानकारी देते हुये मनोज सैयाम मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि उक्त मामला जिला सिवनी के अंतर्गत कोतवाली सिवनी का है । जहां पर 15 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 2 बजे पीड़ित नाबालिका जब अपने घर मे अकेली थी और घर के बर्तन साफ कर रही थी । उसी समय आरोपी अब्दुल ईदू मुसलमान पिता खालिद मुसलमान, उम्र 38 वर्ष, जनता नगर टपरा मोहल्ला निवासी आया और उसको एक कमरे में ले जाकर पीड़ित नाबालिग के साथ जबरदस्ती बुरा काम करने की कोशिश कर रहा था । जब उसने चिल्लाई तो आरोपी उसे छोड़कर कर भाग गया ।