दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों ने किक्रेट मैच खेलकर किया मतदान की अपील
सिवनी। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह अढायच व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती मंजूषा राय के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी विभाग ग्राम/नगरीय स्तर पर दिव्यांगजनों के अधिक से अधिक शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रोत्साहित करने हेतु दृष्टि बाधित दिव्यांग का क्रिकेट मैच का आयोजन 16 अप्रैल 2019 को मिशन स्कूल ग्राउण्ड में किया गया ।
इस संबंध में जानकारी देते हुये श्री वीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 स्वीप गतिविधि कार्यक्रम अंतर्गत दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों की टीम स्वीप इलेवन एवं सिवनी इलेवन के मध्य 5 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया । स्पीप इलेवन टीम में राजकुमार, सुभाष, राहूल, गणेश, जसवंत, अनुराग, मोहसीन, आशीष, निमेश, जतिन, वाशु आदि शामिल हुये तथा टीम सिवनी इलेवन में नितिन, लखन, अंकित, परमजीत, रूपेन्द्र, राजपाल, विवेक, आकाश, दिनेश, आयुष, प्रथम, आशु, शाहिल शामिल रहे ।
किक्रेट मैच संपन्न होने के पश्चात श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप ने समस्त दृष्टिबाधित दिव्यांग खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किये तथा लोकसभा निर्वाचन में मतदान की अपील की गई । क्रिकेट खेल आयोजन में खेल युवा कल्याण विभाग अशासकीय संस्था न्यू अभिनव प्रयास, आशादीप विकलांग विकास कल्याण संगठन, दिव्य कल्याण दिव्यांग संगठन सिवनी एवं जिले क पीटीआई द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।