Type Here to Get Search Results !

आंगनवाड़ी केन्द्र में मंगल दिवस व गोद भराई कार्यक्रम संपन्न

आंगनवाड़ी केन्द्र में मंगल दिवस व गोद भराई कार्यक्रम संपन्न

केन्द्र क्रमांक-2 खूंट (मशीनटोला) में हुआ आयोजन

बरघाट। गोंडवाना समय। 
महिला बाल विकास परियोजना बरघाट सेक्टर बोरीकलां के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 2 ग्राम खूॅट (मशीनटोला) में मंगल दिवस व गोद भराई का कार्यक्रम किया गया । जिसमें गॉव की दो गर्भवती महिलाएॅ श्रीमती रानू उइके व श्रीमती सरला मर्सकोले की गोद भराई सेक्टर पर्यवेक्षक सुशीला रहांगडाले व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी तेकाम व प्राथ.शाला की शिक्षिका शशी अड़माचे व अन्य महिलाओ ने तिलक, चूड़ी, नारियल फल देकर गोद भराई की और गर्भवती महिलाओं को समझाइश दी गई । पोषक आहार की आवश्यकता बताते हुये पपीता, मैथी, मुनगा आयरन युक्त पदार्थों का सेवन करने की जानकारी दी गई। समय समय पर स्वास्थ्य जॉच करने की भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर आंगनवाड़ी साहायिका धनेश्वरी परते, विनीता उइके, दीबनबाई, यशोदाबाई, रोजेश्वरी तुरकर, रजनी परते अन्य गॉव की महिलाएॅ उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.