सत्र शुरू फिर भी बंडोल के बालक छात्रावास में जड़ा रहा ताला
गेट और दरवाजे दोनों में लगा रहा ताला
सिवनी। गोंडवाना समय।एक अप्रैल से स्कूल सत्र 2019-20 की शुरूआत हो गई है। इसके बावजूद छात्रावास अधीक्षक और कर्मचारी लारवाही बरत रहे हैं। सबसे खास बात तो यह है कि सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग के एसएस मरकाम द्वारा समस्त छात्रावास व आश्रम में तैनात अधीक्षकों को निर्देशित कर दिया है कि बच्चों को बुलवा लें और नियमित रूप से आश्रम व छात्रावास को खोलकर रखें लेकिन ऐसा नहीं हुुआ है। इसकी बानगी सिवनी विकासखंड के बंडोल सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास में देखने को मिली है। जहां गुरूवार 04 अप्रैल को बंडोल स्थित सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास बंद था। अंदर के चेनल गेट के साथ-साथ बाहर के गेट में ताला जड़ा हुआ था। स्थानीय लोग बताते हैं कि कई दिनों से छात्रावास में ताला जड़ा हुआ है।