ट्रक में बैठकर अंतर्राज्यीय चौकी का निरीक्षण, मंडी के अफसरों को लताड़ा
मंडी बोर्ड जबलपुर के उपसंचालक को देख अधिकारी-कर्मचारियों के उड़ गए होश
सिवनी। गोंडवाना समय।शनिवार को मंडी बोर्ड जबलपुर के उपसंचालक डॉ आनंद मोहन शर्मा द्वारा अंतर्राज्यीय जॉच चौकी स्थित मंडी और जिला स्तर की सिमरिया मंडी का औचक निरीक्षण किए जाने से एकाएक अधिकारी-कर्मचारियों के होश उड़ गए। अंतर्राज्यीय जांच चौकी में व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए तो वहीं जिला स्तर की सिमरिया मंडी में खामिंया मिलने पर नाराजगी जताते हुए जमकर लताड़ लगाई है। खामियों की वजह से लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रस्तावित कर दिया है। हालांकि लापरवाही में कार्रवाई की गाज किसके खिलाफ होगी यह आने वाला समय बताएगा।
टीसर्ट पहनकर ट्रक में अंतर्राज्यीय चौकी पहुंचे थे उपसंचालक
शनिवार को आम आदमी की तरह टीसर्ट और गमछा लपेटकर उपसंचालक डॉ आनंद मोहन शर्मा ट्रक में बैठकर जिले की अंतर्राज्यीय जांच चौकी खवासा पहुंचे। वहां ट्रक चालकों के साथ कार्यालय पहुंचे और वहां किस तरीके से कार्रवाई होती है उसकी जांच की। उससे पहले उन्होंने ट्रक चालकों से बातचीत कर उनके दस्तावेज को भी खंगाला। उपसंचालक ने मंडी जांच चौकी में हालांकि उन्हें कोई गंभीर लापरवाहियां नजर नहीं आई लेकिन उन्होंने फिर भी बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।सिवनी जिला मंडी को लेकर किसानों ने बताई शिकायतें
उपसंचालक डॉ आनंद मोहन शर्मा ने अंतर्राज्यीय जांच चौकी के बाद कृषि उपज मंडी सिवनी का भी औचक निरीक्षण किया और मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडी में उपस्थित किसानों ने बताया कि महिमा ट्रेडर्स द्वारा किसानों को चेक द्वारा भुगतान किया जाता है जिससे एक हफ्ते से पखवाड़ा लग जाता है। पेमेंट में मंडी प्रांगण पर पांच रूपए में भोजन सुविधा उपलब्ध नहीं है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध है। किसानों को पेमेंट देरी से होने की शिकायत की। इसके अलावा किसानों ने बताया कि उन्हीं किसानों का अनाज पहले तौला जाता है जो उन्हें पैसा देता है। किसानों की समस्या और शिकायत सुनने के बाद उपसंचालक मंडी बोर्ड ने मौके पर पहुंचे मंडी सचिव व कर्मचारी को जमकर लताड़ लगाया। हालांकि मंडी के अधिकारीसफाई देते नजर आए कि उनके पास शिकायत नहीं आई है लेकिन उपसंचालक ने साफतौर पर कहा कि मंडी के अधिकारी-कर्मचारी हर दिन,हर घंटे किसानों से बातचीत करते रहें और उनकी समस्या को सुने व उनका निराकरण करें। कृषि उपज मंडी सिवनी में पाई गई लापरवाही को लेकर उपसंचालक ने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया से बातचीत के दौरान साफतौर पर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।