सिवनी शहर में आकृषक शैला नृत्य के कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक
आठों विकासखंड से सिवनी शहर पहुंचकर शैला नृत्य मंडलों ने किया मतदान की अपील
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय के निर्देशन में आगामी लोक सभा निर्वाचन में जिले में अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम युद्ध स्तर में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार 10 अप्रैल को जिले के सभी आठों विकासखंड से सैला नृत्य टीम को आमंत्रित कर मतदाता जागरूकता नृत्य के माध्यम से जिले वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता करते हुए आगामी 29 अप्रैल को अनिवार्यता अपने मताधिकार का उपयोग करने की करने की अपील की गई ।
जिले की आठों विकास खंड से आमंत्रित सैला नृत्य टीम जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों तथा जनमानस की अधिकता वाले स्थानों क्रमश: जबलपुर रोड एल आई सी, पॉलीटेक्निक कालेज, गांधीचौक, शुक्रवारी चौक, नगर पालिका, बस स्टेंड, गणेश चौक, भैरोगंज से रुट मार्ग में अपनी प्रस्तुति देते हुए मिशन स्कूल ग्राउंड पहुंचे ।जहां उन्होंने पुन: अपनी प्रस्तुति उपस्थित जिले वासियों के समक्ष कर अनिवार्यता मतदान का संदेश दिया। इस अवसर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी श्रीमती मंजूषा राय ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी एस बघेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारियों एवं जिले वासियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले सैला टीम को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । तथा उपस्थित जन समुदाय को आगामी 29 अप्रैल को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई
सैला नृत्य मंडल के प्रभारी बनाकर दी गई थी जिम्मेदारी
लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने एवं सिवनी जिले में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन के तहत सतत अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये नवाचार के तहत कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है । सिवनी जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 10 अप्रैल 2019 को जिले के आठों विकासखंड से शैला नर्तक दलों के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सिवनी शहर में जिले के 8 विकासखंड से मतदाताओं को जागरूक करने के लिये शैला नृत्य की टौली विभिन्न मार्गों से होते हुये मिशन स्कूल ग्राउण्ड में पहुंचेगी । इसके लिये जिला निर्वाचन और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखंडों के दलों के प्रभारी एवं सहायक की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी । जिसमें लखनादौन विकासखंड के लिये जबलपुर रोड, एलआईसी के सामने से मिशन स्कूल ग्राउण्ड और प्रभारी श्री अजय डबले प्राचार्य मिशन बालक सिवनी व अन्य कर्मचारियों को दी गई थी । इसी तरह घंसौर विकासखंड के लिये पॉलिटेक्निक कॉलेज से बाहुबली चौक होते हुये स्टेट बैंक के सामने से मिशन स्कूल ग्राउण्ड सिवनी और इसके लिये प्रभारी श्रीमती डी जैन प्राचार्य महात्मा गांधी शासकीय हाई स्कूल सहित अन्य कर्मचारियों की दिया गया था । धनौरा विकासखंड के लिये एस पी बंगले के सामने से बाहुबली चौक होते हुये विश्राम गृह से मिशन स्कूल ग्राउण्ड सिवनी मार्ग की जिम्मेदारी दी गई थी वहीं इसके लिये प्रभारी श्री एम के सैयाम प्राचार्य मठ कन्या शाला सिवनी को बनया गया । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड छपारा को गांधी चौक शुक्रवार से मोदी दवाखाना, के सामने से उर्दु स्कूल के पीछे वाले रास्ते से होते हुये पोस्ट आॅफिस के बाजू से दल सागर रोड से मिशन स्कूल ग्राउण्ड सिवनी मार्ग की जिम्मेदारी दी गई थी वहीं इसके लिये प्रभारी के रूप में जवाबदारी श्री नेमीचंद टेकाम प्राचार्य उर्दु स्कूल सिवनी को दिया गया था । इसी तरह विकासखंड कुरई के लिये नगर पालिका चौक से बस स्टेण्ड से दल सागर होते हुये मिशन स्कूल ग्राउण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी दी गई है इसके लिये प्रभारी दानिश अख्तर प्राचार्य हाईस्कूल तिलक सिवनी व अन्य कर्मचारी को दिया गया । विकासखंड बरघाट के लिये गांधी चौक शुक्रवारी से गणेश चौक से होते हुये मिशन स्कूल ग्राउण्ड तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभारी श्री राहूल प्रताप सिंह बीआरसीसी सिवनी को दी गई । इसी तरह सिवनी विकासखंड की जिम्मेदारी माध्यमिक शाला भैरोगंज से एमएलबी के सामने से पोस्ट आॅफिस होते हुये मिशन स्कूल ग्राउण्ड तक की मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी दी गई और इसके लिये प्रभारी श्रीमती अनीता बागरे प्रभारी प्राचार्य एम एल बी कन्या विद्यालय सिवनी को दी गई ।
केवलारी विकासखंड के शैला नृत्य मंडल ने मतदान का संदेश
शैला नृत्य मंडलों के द्वारा मतदाताओं को जागरूकर करने के लिये अभियान चलाया गया जिसमें सिवनी शहर में केवलारी विकासखंड की जिम्मेदारी बिजली आॅफिस से गणेश चौक के सामने से मिशन स्कूल के पीछे वाले रास्ते से मिशन स्कूल ग्राउण्ड तक जनजागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान जगह जगह शैला नृत्य मंडलों के द्वारा एवं प्रभारी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिये संदेशयुक्त नारा भी लगाये गये । इस दौरान प्रभारी श्री पी एन बारेश्वा प्राचार्य नेता जी सुभाष बोस सिवनी, सहायक श्री अनिल पाटिल शा.उ.मा.वि. बंडोल, भृत्य शंशाक बरमैया, भृत्य कमलेश भांगरे, सहित अन्य कर्मचारियों में मो साबिर खान, श्री विष्णु सोनी, श्री प्रमिल विश्वकर्मा, श्री मुकेश नेमा, श्री आर एल सिंगरोरे, श्री सुनील राजपूत, श्री संजय तिवारी, श्री संतकुमार तिवारी, श्री डी पी राय, श्री सिराज खान, श्रीमती सीमा अंजुम, कु कांता ठाकुर, श्रीमती पूजा पाण्डेय, श्रीमती प्रगति बोरकर, श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा, श्रीमती दीपा साहू, श्रीमती राजदा हुसैन, श्री सचिन जैन, श्री विजय शुक्ला, डॉ अ. शफी खान, श्री शैलेन्द्र साहू, श्री शंकरलाल सनोडिया, श्री डी आर सनोडिया शामिल रहे।