गोलिया पंचायत में भूंसा भरकर बना रहे मनरेगा की पुलिया
घंसौर के गोलिया पंचायत में व्यापक भ्रष्टाचार
सिवनी। गोंडवाना समय।जनपद पंचायत घंसौर की ग्राम पंचायत गोलिया में सरपंच-सचिव, तकनीकी अमला और एपीओ की मिलीभगत से पुलिया निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। पुलिया में मशीनों से काम कराए जाने के साथ-साथ मटेरियल में भूषा और डस्ट मिलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अफसरों की सेटिंग के साथ तकरीबन 40 लाख रुपए की पुलिया बना चुके हैं। वर्तमान में एक पुलिया का काम चल रहा है जिसमें गोंडवाना समय के हाथ लगी तस्वीर बंया कर रही है कि मशीनों से काम कराया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि गोलिया पंचायत के निर्माण कार्यो की जांच करा ली जाए तो पुलिया में मिलाई गई सामग्री की हकीकत सामने आ जाएगी।
मशीनों से कराया जा रहा काम
आदिवासी विकासखंड घंसौर में पुलियों का सारा काम मशीनों से कराया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायत गोलिया है जहां ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमति श्यामा भलावी और पंचायत सचिव रामदयाल उइके एसडीओ राजूल नामदेव और एपीओ के साथ मिलकर मनरेगा योजना के तहत बनाई जा रही तकरीबन 10 लाख रुपए से ऊपर की पुलिया का निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि खुदाई से लेकर पाइप डालने तक का काम जेशीबी मशीन से कराया जा रहा है। गोंडवाना समय के पास मौजूद फोटो खुद ब खुद बयां कर रही है।डस्ट और भूषा मिलाकर निर्माण कार्य-
गोलिया पंचायत के ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि गोलिया पंचायत में तकरीबन 40 लाख रुपए की पुलिया के कार्यो में भूषा और डस्ट मिलाकर काम किया जा रहा है। रेत व सीमेंट का उपयोग भी कम किया गया है। इसके अलावा पुलिया की ऊंचाई में सेंध लगा दिया गया है। वहीं पुलिया की बनाई गई दीवार में तराई भी नहीं की गई है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि पुलिया के पाइप के ऊपर पक्का फर्स भी सहीं तरीके से नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक पुलिया गोलिया से सर्रा मार्ग पर,दूसरी हरई से कहानी मार्ग पर तीसरी पुलिया हर्रई मुख्य मार्ग से रिलायंस टावर विश्राम पटेल के घर पहुंच मार्ग पर बनाई गई है और वर्तमान में बाम्हनवाड़ा से सूचनामेटा मार्ग पर पुलिया बनाई जा रही है जिसका निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है। यह सब खेल एसडीओ राजूल नामदेव के संरक्षण में चल रहा है। हालाांकि गोंडवाना समय से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि बाम्हनवाड़ा से सूचानमेटा मार्ग पर बनाई जा रही पुलिया को आचार संहिता के चलते काम करने के लिए मना करने की बात कही जा रही है जबकि सोमवार को मौके पर जाकर ली गई तस्वीर में मशीन से काम किया जा रहा था। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत का पूरा काम सरपंच पुत्र अशोक भलावी द्वारा कराया जा रहा है।एक पंचायत में 50 लाख की मेहरबानी
घंसौर जनपद पंचायत के एसडीओ राजूल नामदेव गोलिया पंचायत में कमिशनबाजी के चलते ही कहा जा सकता है कि ऐसे मेहरबान है कि एक वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपए से ज्यादा के काम स्वीकृत कर दिए गए है। सूत्रों की मानें तो एपीओ की मिलीभगत से फर्जी मस्टारोल निकालकर स्थानीय लेवरों की हाजरी भरकर बाहर की लेवर से कार्य कराया जा रहा है। वहीं निर्माण कार्यो में कहीं भी सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति श्यामा भलावी को फोन लगाया गया तो उनके पति द्वारा फोन रिसिव किया गया लेकिन तत्काल में बात कराने से साफ इंकार कर दिया।इनका कहना है
मैने उपयंत्री को निर्देशित कर दिया है कि कल से काम नहीं होगा। जब तक मौके का निरीक्षण नहीं होगा और पुलिया की गुणवत्ता नहीं देखी जाएगी तब तक कोई काम नहीं होगा। अगर पुलिया में भूषा भरा गया है तो उसका क्यूब टेस्ट कराया जाएगा और पुलिया तुड़वाकर बनवाई जाएगी।
राजूल नेमा, एसडीओ जनपद पंचायत घंसौर