Type Here to Get Search Results !

मतदान के लिये शपथ दिलाकर रैली निकालकर दिया संदेश

मतदान के लिये शपथ दिलाकर रैली निकालकर दिया संदेश 

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो

सिवनी । गोंडवाना समय। 
निष्पक्ष एवं भय रहित मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में सीप अभियान के अंतर्गत मतदान केंद्र प्राथमिक शाला बमहोड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया ।
जिसमें रैली शालासे निकलकर ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए ग्राम की प्रमुख गलियों चौराहों से होती हुई, अपने निर्धारित स्थल प्राथमिक माध्यमिक शाला बम्होड़ी पहुंची । जहां पर बीएलओ श्रीमती प्रगति बोरकर एवं प्रधान पाठक श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा के निर्देशन में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला श्रीमती गीता मरावी अनुराधा सनोडिया एवं रश्मि तिवारी, दीपा साहू ने उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित  समस्त उपस्थित ग्रामवासियों का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं मतदान के लिये शपथ दिलाई गई । वहीं समस्त ग्राम वासियों ने मतदान करने संबंधी शपथ के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया एवं ग्राम में उपस्िथत छात्र-छात्राओं को टॉफी एवं पुस्तकें वितरित की गई । इसी तारतम्य  में ग्राम में उपस्थित समस्त महानुभावों ने रैली का स्वागत कर स्वच्छता का संदेश भी दिया । जिसमें जन शिक्षा केंद्र नेताजी सिवनी से पहुंचे राज्यपाल पुरस्कार शिक्षक श्री मोहम्मद साबिर खान जन शिक्षक नेता जी एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री पी एन वारिस्वा रैली में सम्मिलित हुए ।

ग्रामीण अंचल के फुटकर व्यापारियों को बताया मतदान का महत्व

जन जन तक निर्वाचन का संदेश प्रसारित करने के लिए ग्राम में आए हुए फुटकर व्यापारी ग्राम के मजदूर वर्ग एवं अन्य सभी सदस्यों से संपर्क कर आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया
एवं उन्हें मतदान का महत्व समझाते हुए बताया गया यदि हम एक दिन अपना काम छोड़ कर मतदान की इस प्रक्रिया में भाग लेते हैं तो हमें एक सभ्य समाज का निर्माण करते हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.