जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय परिवर्तित
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में दिन-प्रतिदिन बढ़ती भीषण गर्मी के दृष्टिगत बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुये जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 12 अप्रैल से 30 जून तक परिवर्तित कर दिया गया है । कलेक्टर डॉ.शर्मा द्वारा 12 अप्रैल से आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति का समय प्रात: 7:30 से 11:30 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों और महिलाओं को प्रात: 8 बजे नाश्ता और प्रात: 10:30 बजे तक भोजन का वितरण करेंगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रात: 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक गृह भेंट करने के बाद दोपहर 1:30 से 3 बजे तक आंगनवाड़ी केन्द्र पर रिकार्ड संधारण का कार्य करेंगी । एक जुलाई से आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन पूर्व की समय सारिणी के अनुसार किया जायेगा ।