पालतू कुत्तों के शिकार से चीतल मृत
एक पकड़ाया 3 आरोपी फरार
सिवनी। गोंडवाना समय।पेंच नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 30.03.2019 को प्रात: 4.00 बजे गुमतरा परिक्षेत्र परिक्षेत्र के गश्ती दल जिसमें एम.एस. चौधरी वनपाल, संतोष डोंगरे वनरक्षक, सुनील सलामे वनरक्षक, मेहताब उईके, स्थाई कर्मी एवं सुखदयाल मरकाम सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। छिंदेवानी बीट में रात्रीकालीन गश्ती कर रहे थे, तब गश्ती के दौरान पालतू कुत्तों द्वारा 01 नर चीतल जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष थी, जिसका शिकार करने पर मृत्यु हो गई । इस अपराध में गुमतरा निवासी अनिल पिता शंकर गोंड उम्र 35 वर्ष को मृत चीतल के साथ पकड़कर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 (1-सी), 2, 9, 27, 29, 35 (6)(8)39,51 के तहत पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 9534/14, दिनांक 30.03.2019 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा में प्रस्तुत किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ शिकार में 3 अन्य व्यक्ति सुरेसिंग पिता तिलक सिंग गोंड, ध्यान सिंग पिता तिलक सिंग गोंड, राजेन्द्र पिता मोहन गोंड सभी गुमतरा निवासी भी शामिल थे । जो कि घटना स्थल से फरार हो गये हैं और फरार आरोपी की तलाश जारी है।