रन फॉर डेमोक्रेसी, मोगली को घेरकर बनाया मानव श्रृखंला
सिवनी। गोंडवाना समय।आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में सिवनी जिले में शत मतदान लेकर को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर में आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी तारतम्य में शुक्रवार 12 अप्रैल को प्रात: 7:30 बजे रन फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली सिवनी से कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति मंजूषा राय की उपस्थिति में किया गया। जिसमें जिले के आम नागरिकों, अधिकारी कर्मचारियों मीडिया प्रतिनिधियों सहित लगभग 3 हजार लोगो द्वारा उत्साहपूर्वक अपनी सहभागिता दर्ज करवाई गई।
कोतवाली सिवनी से प्रारंभ होकर यह रैली बस स्टेंड, दलसागर से सर्किट हॉउस होती हुई स्थानीय पुलिस ग्राउंड पहुँची । जहां जिले वासियो द्वारा मोगली के चित्र के चारो ओर मानव श्रृंखला बनाकर आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की गई।