डामरीकरण के दो दिन बाद भी अंगूली से निकल रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क
बिछुआ रैय्यत के पास मंडला रोड से सुंझरी तक बनाई गई है सड़क
सिवनी। गोंडवाना समय।पहले कभी गुणवत्ता को लेकर मिसाल मानी जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़कें अब ठेकेदारों के मोटे कमिशन और अफसरों की अर्थलिप्सा की वजह से मटियामेट बनने लगी है। ठेकेदारों पर इस कधर मेहरबान है कि सड़क गुणवत्ता विहीन बनाए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रबंधक और उनका तकनीकी अमला कोई कार्रवाई नहींं कर रहा है और न ही अखबारों की सुर्खिया बनने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी गौर फरमा रहे हैं। ऐसे में सड़क पर जमकर पलीता लगाया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण केवलारी विकासखंड के सुंझरी में दो दिन पूर्व बनाई गई पीएमजीएसवाय की सड़क है जो कि दो दिन पहले डामरीकरण होने के बाद उसकी परत उगली से निकल रही है। वहीं वाहनों का टायर पड़ते ही धपड़े निकल रहे हैं।