ग्रामीण मजदूरों को बताया मताधिकार का महव
मातृशक्ति संगठन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सिवनी। गोंडवाना समय।देश मे मनाए जाने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व पर जहां हर मतदाता अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करेगा । वहीं जिला प्रशासन सिवनी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मातृशक्ति संगठन यूथ विंग समर्पण युवा संगठन द्वारा सिवनी नगर का हृदय स्थल शुक्रवारी चौक में अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों से आकर एकत्रित होने वाले सैकड़ों मजदूरों को समझाइश देते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । समझाइश के दौरान इन मजदूरों से ये पता चला कि कुछ ने तो कभी वोट दिया ही नहीं तो कुछ लालच में आकर वोट देते थे पर संगठन ने उन्हें उनके मताधिकार का अहसास कराया और कहा शराब और चंद रुपये के लिए वो अपने देश को ही नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को भी बेचने का काम कर रहे है ।
क्या वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे भी पढ़ लिख कर बड़े अधिकारी बने और अपने गाँव का नाम रोशन करें ? इसिलए वोट देने जरूर जाएं एवं अपनी बुद्धि विवेक का उपयोग करें मजदूरों ने संगठन की बात को स्वीकारते हुए कहा है कि अब वो वोट जरूर देंगे वहीं कुछ मजदूरों ने ये भी कह डाला कि मैडम ऐसी बातें समझाने के लिये एक बार हमारे गाँव जरूर आएं तत्पश्चात सभी को बिना किसी लालच में आये अधिक से अधिक निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई।