वैश्य समाज ने पूजन अर्चन कर धूमधाम से निकाली वाहन रैली
वैश्य एकता का दिया संदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।वैश्य दिवस के अवसर पर वैश्य एकता का संदेश देने 6 अप्रैल दिन शनिवार को धूमधाम से प्रात: 9:00 बजे से
सर्वप्रथम वैश्य समाज के द्वारा कुलदेवी मां लक्ष्मी जी की पूजन अर्चन करने के उपरांत फोर व्हीलर वाहन रैली
बाहुबली चौक श्री संजय मालू के निवास के सामने से सिवनी शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए निकाली गई । उक्त जानकारी देते हुये वैश्य समाज के पदाधिकारी श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि वैश्य एकता का संदेश देने के लिये निकाली गई फोर व्हीलर वाहन रैली में वैश्य समाज के प्रमुख पदाधिकारियों सहित बंधुगणों की उपस्थिति रही ।
जिममें प्रमुख रूप से श्री सुदर्शन बाझल, श्री संजय मालू, श्री सुनील मालू, श्री प्रकाश सर्राफ, श्री विजय अग्रवाल, श्री अरविंद वाष्णेय, श्री सोनू गुप्ता, श्री प्रवेश बाबू भालोठिया, श्री विजय अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री आशीष सोनी, श्री परम अग्रवाल, श्री विवेक अ्रवाल, श्री रवि अग्रवाल, श्री नवनीत अग्रवाल, श्री बंटी
अग्रवाल, श्री संदीप नेमा, श्री सिद्धार्थ मालू, श्री नितिज्ञ गुप्ता, श्री पापे चौरसिया, श्रीमती इंदिरा सर्राफ, श्रीमती शीतल अग्रवाल, श्रीमती रितु दहीकर, श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती शिवानी गुप्ता, श्रीमती दीपा मालू, श्रीमती एकता चौरसिया, श्रीमती रजनी अग्रवाल, श्रीमती शारदा अग्रवाल, श्रीमती लीना मालू एवं अन्य वैश्य बंधुजन विशेष रूप से शामिल रहे।