Type Here to Get Search Results !

गांव-गांव घूम रहे फेरीवालों से रहे सावधान: उड़ा सकते हैं घर का माल

गांव-गांव घूम रहे फेरीवालों से रहे सावधान: उड़ा सकते हैं घर का माल

पुलिस को फोन करने की धमकी देते ही रफुचक्कर हो गए फेरीवाले युवक

सिवनी। गोंडवाना समय। 
गांव-गांव में घूम रहे फेरीवाले और अजनबी व्यक्तियों से सावधान रहे। भरी दोपहरी में सामग्री बेचने के नाम पर घरों में दस्तक दे रहे हैं और तांक-झांक कर तब्दीस कर रहे हैं कि घर में कौन-कौन है और कहां सूना मकान है। महिलाओं को अकेला देखकर या सूने मकान पाकर घर में रखा हुआ माल उड़ा सकते हैं। जिले में यूपी और अन्य राज्यों के फेरीवाले गर्मी आते ही जिले में सक्रिय हो गए हैं।

.....और भाग निकले दो युवक-

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय से लगे हुए ग्राम लूघरवाड़ा में गुरुवार को  गद्दा बेचने के नाम पर भर दोपहरी तीन बजे घर-घर पहुंचकर दस्तक दे रहे थे। जबकि मौके पर न तो कोई गद्दे थे और न ही कोई वाहन नजर आ रहा था। चेहरे से भी ऐसे नजर आ रहे थे जैसे चोर-उचक्के हैं। जैसे ही रजवाड़ा लॉन के सामने रामसिंह बघेल के बाड़ा में घुसे और घर में दस्तक दिए तो वहां मौजूद जागरूक युवक ने पूछताक की घर-घर क्यों दरवाजा खटखटा रहे हो और कहां से आये हो तो गोलमाल जवाब देने लगा। युवक से पूछते समय उसका एक साथी जो दूर घर में ताकझांक कर रहा था आ गया। इतने में जैसे ही कालोनी में रह रहे युवक ने संदेह होने पर पुलिस को फोन लगाते हैं कहकर मोबाईल को लेने घर के अंदर पहुंचा उसी दरमियान एक मिनट भी नहीं लगा कि दोनों युवक जाने कहां लापता हो गए।

अनजान व्यक्तियों को न दे जानकारी,शंका होने पर पुलिस को करें कॉल-

कपड़ा,रजाई,गद्दे,बर्तन,चॉवल,इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर घूम रहे और आपके घरों में पहुंच रहे अनजान व्यक्तियों से ज्यादा तालमेल न बढ़ाए और न ही जानकारी दें। खासकर महिलाऐं दूर रहे हैं क्योकि ये बाहरी व्यक्ति  वशीकरण करके न केवल घर और पास-पड़ोस की जानकारी एकत्रित कर लेते हैं बल्कि जेवरात को भी उड़ा लेते हैं। ऐसे कई मामले आ चुके हैं और महिलाऐं अपने लाखों के जेवरात गवां चुकी है। अगर कोई अनजान व्यक्ति है और उसपर संदेह है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि कोई भी अप्रिय घटनाऐं घटित न हो सकें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.