आरटीओ का एक दलाल परिवहन विभाग के राजस्व में लगा रहा लाखों का चूना
टेक्स वसूलने जाता अमला तो लौट जाता है बैरंग
सिवनी। गोंडवाना समय।
नगझर स्थित जिले के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में शहर के एक आरटीओ दलाल का बड़ा दबदबा है। हर दिन कार्यालय और एआरटीओ साहब के हर पल करीबी रहने वाला दलाल कमिशनबाजी देकर पुराने और जर्जर वाहनों को फिटनेश जारी करवा देता है। वहीं परिवहन विभाग के भारी राजस्व को भी चूना लगवा रहा है। दलाल की एआरटीओ साहब से ऐसी तगड़ी सेटिंग है कि वाहनों की धरपकड़ और टैक्स वसूली करने जाने वाला आरटीओ कार्यालय का अमला दलाल के कहने पर बैरंग वापस लौट जाता है। इसकी बानगी मार्च के आखिरी दिनों में सामने आया है। जब आरटीओ विभाग की टीम वाहनों के टैक्स वसूलने के लिए छापामार कार्रवाई करने पहुुची थी लेकिन शहर के बारापत्थर रहने वाले दलाल के कहने पर टीम वापस लौट आई थी।
दलाल ने कराया सात-आठ लाख के राजस्व का नुकसान-
आरटीओ कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मार्च माह में विभाग शासन द्वारा दिए गए राजस्व के लक्ष्य को पूरा करने के लिए टैक्स की वसूली में जुटा हुआ था। बताया जाता है कि आरटीओ विभाग की टीम बंडोल क्षेत्र में काम कर रही नहर कम्पनियों के बाहरी वाहनों से टैक्स वसूली के लिए गई थी। जिसमें कार्यालय के शशि शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बताया जाता है कि आरटीओ विभाग की टीम आधी रस्ते में पहुंची ही थी कि एआरटीओ कार्यालय में दखलअंदाजी रखने वाले शहर के बारापत्थर इलाके में रहने वाले दलाल ने बैरंग लौटा दिया। बताया जाता है कि नहर कम्पनी के जेसीबी,मिक्चर मशीन से लेकर डम्पर सहित 14-15 वाहन मौके पर मौजूद थे। जिनसे प्रति वाहन अगर 50 हजार रुपए का भी टैक्स वसूल होता तो तकरीबन सात-आठ लाख रुपए का राजस्व वसूला जा सकता था लेकिन दलाल ने वाहनों के दस्तावेज उसके पास है कहकर गुमराह करते हुए अमले को बैरंग लौटा दिया। वहीं दलाल के कहने पर एआरटीओ के अमले को उलटे पाव लौट आना कई सवाल खड़े कर रहा है। कलेक्टर प्रवीण अढ़ाय को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ कार्यालय में चल रही दलाली व्यवस्था पर रोक लगानी चाहिए ।