इस साल चार माह बारिश!
बबरिया जलाशय में मिले टिटही पक्षी के चार अंडे
सिवनी। गोंडवाना समय।प्रदेश में इस साल चार माह बारिश होने की संभावना है। जिले के बबरिया जलाशय में टिटही नाम पक्षी ने चार अंडे दिए हैं और ऐसी मान्यता है और बड़े-बुजुर्ग भी बताते हैं कि टिटही के अंडों से बारिश का आंकलन हो जाता है। हालांकि यह आंकलन कितना सही और गलत है यह कहा नहीं जा सकता है। यदि बुजुर्गो का अनुमान सही हैं तो फिर इस साल चार माह बारिश होगी।