Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों की कार्यक्षमता का आकलन कर उचित क्षेत्रों में जाने देंगे मार्गदर्शन

विद्यार्थियों की कार्यक्षमता का आकलन कर उचित क्षेत्रों में जाने देंगे मार्गदर्शन

15 अप्रैल को नेता जी स्कूल में होगा क्लस्टर स्तरीय केरियर मेला 2019 का आयोजन 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा दसवी एवं बारहवीं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के केरियर चयन हेतु क्लस्टर स्तरीय केरियर मेला 15 अप्रैल 2019 को प्रात: 10.00 बजे से 05.30 बजे तक आयोजित है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के निर्देशानुसार इस क्लस्टर में कुल 08 शाला शामिल है । जिसमसें ने.सु.चं.बो.शास.उ.मा.वि.सिवनी, हाईस्कूल डूण्डासिवनी, बोरदई, बींझावाड़ा, चांवड़ी, लखनवाड़ा, उ.मा.वि.कातलबोड़ी एवं पीपरडाही शामिल है। प्राचार्य द्वारा इन विद्यालय के कक्षा दसवी के वे छात्र/छात्राऐं जिन्होनें शैक्षणिक अभिरूचि परीक्षण कार्य किया था। उनकी दक्षता प्रमाण पत्र छात्रों को प्रदान कर उस प्रमाण पत्र में केरियर मेले का समय एवं स्थान अनिवार्य रूप से अंकित कर समस्त छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ इस केरियर मेला में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने के निर्देश क्लस्टर प्राचार्य श्री प्रेम नारायण वारेश्वा ने प्रदान किये है । इसके साथ ही श्री प्रेम नारायण वारेश्वा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को विद्यालयीन रिसोर्स पर्सन एवं पंजीयन प्रभारी के रूप में नियुक्त कर कार्य को संपादित करने के निर्देश जारी किये गये है ।

छात्र के जीवन आधार को मिलेगा नया आयाम 

यहां यह उल्लेखनीय है कि केरियर मेले में 07 अलग-अलग विषयों का स्टॉल लगाकर हर एक छात्र को उसकी दक्षता प्रमाण पत्र के आधार पर केरियर काउन्सलिंग प्रदान की जावेगी एवं हर एक छात्र से व्यक्तिगत बात कर इसकी कार्य क्षमता का आकलन कर उचित क्षेत्रों में जाने हेतु मागदर्शन दिया जायेगा। इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति छात्र के जीवन आधार को नया आयाम देगी। विकासखण्ड में इस केरियर मेले को सफल बनाने के लिए 08 क्लस्टर निर्माण कर क्लस्टरों के लिए विषय के रिसोर्स पर्सन भी नियुक्त किये गये है। जिसमें विकासखण्ड सिवनी नोडल अधिकारी के रूप में श्री विजय शुक्ला शिक्षक नेताजी सुभाषचंद्र बोस है। इस संपूर्ण क्लस्टर स्तरीय केरियर मेले के प्रभारी का दायित्व श्री डॉ.अब्दुल शफी खान को सौंपा गया है। जिले स्तर पर केरियर मेले को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अभियान डी.पी.सी श्री बघेल एवं ए.डी.पी.सी. श्री महेश गौतम के द्वारा मागदर्शन प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है ।

कैरियर मेला में ये होंगे कार्यक्रम 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी में होने वाले केरियर मेला में जो कार्यक्रम होंगे उसके तहत प्रात: 10.00 से 10.30 बजे तक विद्यालयवार छात्रों का पंजीयन होगा । वहीं प्रात: 11.00 बजे से 12.00 बजे तक सामूहिक रूप से अभिरूचि वीडियोज, विशेषज्ञों के संदेश, केरियर मेजिक फ्रेमवर्क एवं केरियर से संबंधित विषयों की जानकारी प्रदान किया जायेगा वहीं दोपहर 12.00 बजे से शाम 05.30 तक छात्रों की अभिरूचि के अनुसार बनाये गये स्टॉलों में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन द्वारा विभिन्न विषयों जैसे कला/ह्यूमैनिटीज, कृषि, वाणिज्य, ललित कला, आरोग्य एवं जैविक विज्ञान, विज्ञान एवं तकनीकि एवं सुरक्षा सेवाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे एवं जानकारी से संतुष्ट होने के पश्चात छात्रों का फीडबैक फॉर्म की पूर्ति किया जायेगा । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.