चार वाहन जब्त कर प्रकरण तैयार किया गया
सिवनी। गोंडवाना समय।कान्हीवाड़ा के वन अमले ने कोपीझोला में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन के मामले में चार वाहनों को जब्त किया है। जिस व्यक्ति का यहां पर कारोबार चल रहा था वह रसूखदार बताया गया है। हालांकि वन अधिकारियों ने प्रकरण को जांच में रहने का हवाला दिया है। प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि पिछले एक साल से वन भूमि के क्षेत्र में रेत का खेल चल रहा था। इसमें कान्हीवाड़ा वन अमले की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं।
ये है मामला
कान्हीवाड़ा वन परिक्षेत्र के कोपीझोला एरिया के नाले से रेत उत्खनन कर उसके परिवहन की लगातार खबर आने पर वन अमले ने मौके पर दबिश दी। यहां पर दो पोकलेन, एक जेसीबी और एक डंपर को जब्त किया। सूत्रों के अनुसार मामला उच्चस्तर पर संज्ञान में आने के बाद वाहन संबंधित अधिकारियों के मोबाइल में संपर्क साधकर अपने आपको बचाने की कोशिश में जुट गए।राजस्व और वन सीमा पर जांच
अब विभाग वन क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र में रेत निकासी को लेकर जांच करने में जुटा हुआ है। यदि वन क्षेत्र में निकासी की बात सामने आती है तो वाहनों को राजसात किया जा सकता है। फिलहाल वाहनों को अभिरक्षा में लिया गया है। बताया गया कि रेत का खेल लंबे समय से चल रह था।इनका कहना है
वाहनों को जब्त किया गया है। रेत निकासी को लेकर मामले की जांच कर रहे हैं। रेत वन क्षेत्र या राजस्व क्षेत्र से निकाल रहे थे इसका पता लगाया जा रहा है।
टीएस सूलिया,डीएफओ,दक्षिण सामान्य वन मंडल