जहां शराब, पैसे व अन्य सामग्री बांटने की संभावना है उन क्षेत्रों में सतर्कता रखकर करें कार्य
निर्वाचन व्यय क्षेत्र की समीक्षा बैठक संपन्न
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग सक्सेना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, एस.डी.एम.छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, सभी राजस्व और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचन से संबंधित सभी नोडल अधिकारी, विभाग प्रमुख अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शर्मा ने निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान जिले में व्यय संवेदनशीन क्षेत्र घोषित होने पर इन क्षेत्रों में विशेष नजर रखें तथा निर्वाचन व्यय के ऐसे पॉकिट जहां ज्यादा व्यय करने की संभावना है, जहां शराब, पैसे व अन्य सामग्री बांटने की संभावना है या स्वयं संज्ञान में जो व्यय क्षेत्र हों, में सतर्कता रखकर कार्य करें । पूर्व घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि के आधार पर भी कार्य करें । उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के व्यय संवेदनशील क्षेत्रों में एफ.एस.टी. से सर्च और निरंतर निगरानी करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि वरनेबल और क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखें । लोगों को बांडओवर करें, सीमा क्षेत्रों पर वॉयरलेस सिस्टम को बनाकर रखें । उन्होंने निर्देश दिये कि त्यौहारों के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें ।
मतदान केंद्र में झूलाघर की करें स्थापना
बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान दलों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचने पर दल को मतदान केन्द्र खुले मिले, यह सुनिश्चित करें । मतदान केन्द्र पर एक दिन के लिये झूलाघर की स्थापना करें और बच्चों की देख-रेख केलिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका की ड्यूटी लगायें । मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया और अन्य आवश्यक व्यवस्थायें करें । मतदान केन्द्र पर 4 प्रकार के पोस्टर और मतदान केन्द्र में क्या करें, क्या नहीं करें की जानकारी प्रदर्शित करें ।