आकर्षक साजसज्जा के साथ धूमधाम से निकला गणगौर जुलूस
सिवनी। गोंडवाना समय।अग्रसेन महासभा सिवनी के तत्वावधान में सोमवार 08 अप्रैल को शाम 05 बजे दुर्गा चौक गिरजाकुंड नेहरु रोड बुधवारी, बस स्टेंड से होते हुए दलसागर विसर्जन स्थल तक गणगौर माता एवं भगवान ईसरका की मूर्तियों की विसर्जन यात्रा आकर्षक साज-सज्जा के साथ नाचते-गाते हुए हर्षपूर्वक निकाली गई । जिनका दलसागर में पूजन अर्चन उपरांत विधिवत विसर्जन किया गया । अग्रसेन महासभा सिवनी द्वारा नवविवाहिता बहु-बेटियों को अग्रसेन महाराज के चित्र वाला चाँदी का सिक्का भेंट किया गया एवं गणगौर उत्सव कार्यक्रम में विजयी ग्रुपों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार में 501-501 रुपये प्रदान किये गये तथा पानी एवं आईसक्रीम की व्यवस्था भी सदस्यगणों द्वारा की गई । इसके साथ ही इस अवसर पर राजस्थानी महिला मंडल द्वारा गणगौर कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरुप नगद राशि व प्रमाणपत्र आदि दे सम्मानित किया गया । अग्रसेन महासभा सिवनी के अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रवाल, महासचिव नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, सहसचिव बसंत अग्रवाल एवं
अनिल खेमुका, आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा. राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती कविता शर्मा, प्रचार प्रमुख श्रीमती संगीता गौर आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया है।