फर्जी केवाईसी बनाकर लोन लेने के मामले में दो आरोपी धराए
सिवनी। गोंडवाना समय।एसडीओपी संजीव कुमार पाठक के निर्देशन में हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक की कचहरी शाखा से 10 लाख 77 हजार रुपए का फर्जी केवाईसी बनाकर लोन लेने के मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने दो आरोपी को दबोचकर न्यायालय में पेश किया है। जबकि अपराध क्रमांक 265/19 धारा 419, 420 , 467, 468, 471, 34 भारतीय दंड विधान में मुख्य आरोपी अशोक डेहरिया निवासी द्वारका नगर किदवई वार्ड सिवनी को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था । मुख्य आरोपी अशोक डेहरिया से पूछताछ के उपरांत इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों सुरेश कुमार सनोड़िया पिता मंगल प्रसाद सनोड़िया उम्र 48 साल निवासी ग्राम सापापार मुंगवानी कला एवं हक्कू उर्फ हरिशचंद्र यादव पिता लेख राम यादव उम्र 36 साल निवासी ग्राम धारपाड़ा धूमा
को उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण में फर्जी नाम पते वाले अशोक डेहरिया को राधेश्याम डेहरिया के नाम से बैंक में पहचान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक ने 60 हजार और दूसरे ने 20 हजार रुपए लिए थे
सुरेश चंद सनोडिया को इस काम के लिए 60000 रुपए और हरिश्चन्द यादव को 20000 रुपए आरोपी द्वारा देना पाया गया है। कोतवाली पुलिस इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर रही है। उल्लेखनीय है कि अशोक डेहरिया निवासी द्वारका नगर किदवई वार्ड सिवनी ने स्वयं को राधेश्याम डेहरिया बताकर और फर्जी केवाईसी दस्तावेज तैयार कर स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की कचहरी शाखा से 10,77000 का किसान क्रेडिट कार्ड लोन प्राप्त कर धोखाधड़ी किया था। जिसका प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था। मुख्य आरोपी अशोक डेहरिया पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है एवं जेल में निरुद्ध है। आरोपियों की तत्काल धरपकड़ और गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक देवेंद्र उइके आरक्षक श्याम वर्मा और तिलक की उल्लेखनीय भूमिकारही।